फ़ाइनली लंबे इंतज़ार के बाद गदर 2 का एक्शन पैक्ड टीज़र रिलीज़ हो गया जिसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला जिसका उनके फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार था । 22 साल बाद आ रहा गदर-एक प्रेम कथा का सीक्वलगदर 2 में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नज़र आएँगे । इस बार फ़िल्म की कहानी 1971 में पाकिस्तान मेंक्रश इंडिया मूवमेंटके बीच सेट होगी ।

EXCLUSIVE: सनी देओल स्टारर गदर 2 के टीज़र में दिखाई गई कब्र अमीषा पटेल उर्फ़ सकीना की नहीं ; मेकर्स एक और ‘सकीना स्पेशल’ टीज़र करेंगे लॉन्च

गदर 2 में सनी देओल किसकी कब्र के पास बैठे हैं ?

गदर 2 के टीज़र में जहां सनी एक बार फिर पाकिस्तान के दामाद के रूप में नज़र आए लेकिन पाकिस्तान की बेटी अमीषा टीज़र में कहीं नज़र नहीं आईं । वहीं टीज़र के लास्ट में सनी को एक कब्र के पास बैठा हुआ दिखाया गया है और बैकग्राउंड मेंओ घर आजा परदेसीगाना बज रहा है । इस सीन ने फ़ैंस के मन में कई सवाल छोड़ दिए हैं, जैसे- क्या फ़िल्म में अमीषा का किरदार मार जाता है ? और क्या ये सीन गदर 2 के शुरुआत का है या एंड का है ?

फ़ैंस के इन्हीं सवालों का जवाब हमने पता लगा लिया है । फ़िल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने इस बारें में हमें बताया की, “टीज़र देखने के बाद लोगों के बहुत सारे सवाल थे, सनी देओल किसकी कब्र के पास बैठे हैं ? तो हम ये क्लीयर कर देते हैं कि वह सकीना की कब्र नहीं है । इसलिए, फ़ैंस चैन की सांस ले सकते हैं ।

इतना ही नहीं, सूत्र ने यह भी बताया, “वास्तव में, निर्माता एक और स्पेशल टीज़र भी लाएंगे जो अमीषा पटेल के किरदार पर केंद्रित होगा ।

निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मितगदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं । यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।