शाहरुख खान इन दिनों अपनी कमबैक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही पठान के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में खत्म करने के बाद अब शाहरुख और उनकी पठान की टीम दुबई में शूटिंग कर रही है । सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान के साथ पठान की शूटिंग में अब जॉन अब्राहम भी जुड़ गए हैं ।

EXCLUSIVE: हॉलीवुड फ़िल्म मिशन इम्‍पॉसिबल की तरह शाहरुख खान और जॉन अब्राहम बुर्ज खलीफ़ा के अंदर शूट करेंगे पठान के एक्शन सीक्वंस

शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के एक्शन सीन

सूत्रों की मानें तो, “शाहरुख और जॉन दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफ़ा के अंदर एक्शन सीन्स की शूटिंग करेंगे । अक्सर बॉलीवुड फ़िल्मों के सीन बुर्ज खलीफ़ा के बाहर की शूट किए जाते हैं लेकिन शाहरुख की फ़िल्म के कुछ सीक्वंस बुर्ज खलीफ़ा के अंदर शूट किए जाएंगे । वहीं खतरनाक एक्शन सीन दोनों अभिनेताओं के बॉडी डब्ल्स पर फ़िल्माए जाएंगे । दुबई की सड़कों पर भी कुछ एक्शन सीन और चेज सीन फ़िल्माए जाने हैं । बीते दिनों पठान की टीम ने चलती कार और यहां तक कि चलते ट्रक के ऊपर फाइट सीक्‍वंस शूट किया । जिसकी कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है । कहा जा रहा है कि पठान में हॉलीवुड फ़िल्म मिशन इम्‍पॉसिबल लेवल के ऐक्‍शन सीन्‍स देखने को मिल सकते हैं ।”

पठान के मेकर्स शाहरुख की कमबैक फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । पठान में शाहरुख एक सीक्रेट मिशन पर स्पाई एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण उनके इस सीक्रेट मिशन में स्पेशल एजेंट बनकर उनकी मदद करती हुई नजर आएंगी । वहीं जॉन अब्राहम फ़िल्म में निगेटिव किरदार में नजर आएंगे । इतना ही नहीं पठान में शाहरुख, दीपिका और जॉन के अलावा सलमान खान भी एक स्पेशल कैमियो करते हुए नजर आएंगे । यह फ़िल्म अगले साल दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है ।