रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर सिंह अब धुरंधर से अपना कमबैक करने जा रहे हैं । जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के तहत बनी धुरंधर को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम आदित्य धर  ने डायरेक्ट किया है । इस फ़िल्म में रणवीर सिंह का कभी न देखा गया अवतार देखने को मिलेगा । और इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, रणवीर सिंह ने धुरंधर की शूटिंग पूरी कर ली है ।

EXCLUSIVE: 5 दिसंबर की रिलीज के लिए रणवीर सिंह ने पूरी की धुरंधर की शूटिंग ; मेकर्स ने शुरू की दिवाली प्रमोशन की तैयारी

रणवीर सिंह की धुरंधर अपने तय समय पर ही आएगी

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “फिल्म धुरंधर के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। रणवीर ने इस किरदार के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है। सेट पर उनका आखिरी दिन बेहद इमोशनल और मज़ेदार रहा।”

सूत्र ने आगे बताया, “हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। संजय दत्त और अक्षय खन्ना  के दो दिन का शूट बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मेकर्स का लक्ष्य 15 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग खत्म करने का है और फिलहाल यह प्लान तय समय पर चल रहा है।”

सूत्र ने आगे यह भी कहा कि, “एक और प्लान जो ट्रैक पर है, वह है फिल्म को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ करना। इंडस्ट्री के एक वर्ग में जो अफवाहें चल रही थीं, उनके विपरीत धुरंधर  की रिलीज़ डेट आगे नहीं बढ़ाई गई है। इस वक्त पोस्ट-प्रोडक्शन जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा, दिवाली पर आने वाले प्रमोशनल एसेट में फिल्म की रिलीज़ डेट का भी प्रमुखता से ज़िक्र किया जाएगा।”

फिल्म के दिवाली प्रमोशन एसेट को लेकर भी तैयारी जारी है। पिछले हफ्ते, बॉलीवुड हंगामा ने दिवाली प्रमोशन की जानकारी साझा की थी, “पहली झलक में गानेजोगीयानीना दे दिल परदेसी नुका एक संस्करण दिखाया गया था। अगले प्रोमो में गाने का एक और रिक्रिएटेड संस्करण होगा, लेकिन यह अधिक तेज़ रफ्तार वाला है और विज़ुअल्स भी उसी अंदाज़ में कट किए गए हैं। पहली झलक ने धुरंधर की दुनिया का अंदाज़ा दिया था। दिवाली का यह प्रोमो इस दुनिया और पात्रों की थोड़ी और झलक दिखाएगा। हालांकि, इस बार भी कोई डायलॉग्स नहीं होंगे। मेकर्स का उद्देश्य सरल हैपहली झलक की गति को बनाए रखना, लेकिन फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी न देना।

रणवीर सिंह, संजय दत्त और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।