साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस वक्त अपने करियर को नए फोकस और दिशा में आगे बढ़ाने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने अपने तेलुगू प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करने और निर्देशक प्रशांत नील की आने वाली फिल्म ड्रैगन पर फोकस करने का फैसला किया है। इसी के साथ जूनियर एनटीआर ने दादासाहेब फाल्के के जीवन पर बनने वाली प्रस्तावित हिंदी-तेलुगू बायोपिक से विनम्रता से अलग होने का निर्णय लिया है ।

BREAKING: जूनियर एनटीआर ने छोड़ी दादासाहेब फाल्के की बायोपिक ; इन तीन बड़ी वजहों में से एक है- आमिर खान-राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट से तुलना

 

दादासाहेब फाल्के की बायोपिक से बाहर हुए जूनियर एनटीआर

सूत्रों के अनुसार, एनटीआर के इस फैसले के पीछे कई अहम वजहें हैं। एक सूत्र ने बताया, “सबसे पहले तो एनटीआर इस समय किसी रियल-लाइफ किरदार, खासकर बीते युग के किसी लीजेंड को निभाने के मूड में नहीं हैं। दूसरा, यह बायोपिक राजामौली नहीं बल्कि उनके बेटे कार्तिक राजामौली निर्देशित करने वाले थे। और तीसरा- सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि आमिर खान पहले से ही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में दादासाहेब फाल्के पर एक बायोपिक कर रहे हैं। ऐसे में एक और समान प्रोजेक्ट करने का कोई खास मतलब नहीं बनता।”

हाल ही में ऐसी अफवाहें भी सामने आई थीं कि आमिर खान ने हिरानी से स्क्रिप्ट में बदलाव करने को कहा है। लेकिन आमिर ने स्पष्ट किया कि फाल्के बायोपिक तय समय पर ही आगे बढ़ रही है।

वहीं, राजामौली ने एनटीआर के वॉकआउट और दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसलकर की आपत्तियों के बावजूद, इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल राजामौली फिल्म में फाल्के की भूमिका निभाने के लिए किसी नए अभिनेता की तलाश में हैं। वहीं, प्रभास के अप्रोच किए जाने की खबरें पूरी तरह गलत बताई जा रही हैं।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की कहानी को आखिर कौन बड़ा स्टार पर्दे पर जीवंत करता है।