15 अगस्त को हुए बड़े बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले के बाद एक बार फिर हिंदी सिनेमा पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा वो भी दीवाली पर । क्योंकि दीवाली के दिन रिलीज़ हो रही अजय देवगन की मल्टी-स्टारर एंटरटेनर सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला होने जा रहा है । दिलचस्प बात ये है कि, दोनों ही बेहद लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी फ़िल्म हैं । इसलिए ये कहना मुश्किल है कि कौनसी फ़िल्म विजेता बनेगी । सिंघम अगेन में जहां अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ नज़र आने वाले हैं । वहीं, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नज़र आएँगी ।

EXCLUSIVE: हाई-पावर कैंपेन के साथ अक्टूबर में शुरू होगी सिंघम अगेन की मार्केटिंग ; दीवाली पर भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला करने पर कॉन्फिडेंट मेकर्स, फ़िल्म को बताया ‘रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की एवेंजर्स’

दीवाली पर होगा भूल भुलैया 3 का सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला

जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित स्त्री 2 ने 15 अगस्त पर खेल खेल में और वेदा के साथ बॉक्स ऑफिस मुक़ाबला किया था और इस मुक़ाबले में स्त्री 2 ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी । जियो स्टूडियोज इस साल एक बार फिर बड़े बॉक्स ऑफिस टकराव का सामना करने वाला है अपनी दीवाली रिलीज सिंघम अगेन के साथ । क्योंकि दीवाली पर रिलीज़ हो रही सिंघम अगेन के साथ कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 भी सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है । ऐसे में मेकर्स के लिए एक बार फिर परीक्षा की घड़ी आ गई है । ट्रेड एनालिस्ट और सिंगल-स्क्रीन एग्जीबिटर्स से अनुरोध किया गया है कि रोशनी के त्यौहार पर बॉक्स ऑफिस क्लैश को टाला जाना चाहिए। बॉलीवुड हंगामा ने आरआईएल के मीडिया बिजनेस की हेड ज्योति देशपांडे से एक्सक्लूसिव बात की और इस टकराव पर उनका रिएक्शन जाना ।

ज्योति देशपांडे ने कहा, “ये कमर्शियल निर्णय हैं । यह अहंकार या शक्ति के बारे में नहीं है । सिंघम अगेन दिवाली के लिए एक खास फिल्म है । फिल्म रिलीज होने के बाद, आपको समझ में आ जाएगा कि हम दिवाली पर क्यों आना चाहते थे । एक सामान्य नियम के रूप में, यदि दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं, तो वे एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन बाजार मौजूद है (दो फिल्मों के साथ-साथ रहने के लिए)। गदर 2 को OMG 2 के साथ रिलीज किया गया था (और दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया)।”

उन्होंने आगे कहा, “हां, टकराव से कुछ हद तक फ़िल्म का बिज़नेस जरूर प्रभावित होगा । लेकिन सभी ने (अपनी) कैलकुलेशन किया हुआ है। मैं खुद के लिए कह सकती हूं कि हमारी फिल्म रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की एवेंजर्स है, जिसमें सिंघम के साथ सिम्बा, सूर्यवंशी, लेडी सिंघम और बहुत कुछ होगा । यह दिवाली के लिए थीम के हिसाब से बनाई गई है और बड़े पैमाने पर मनोरंजन करने का वादा करती है । हर कोई जीतने के लिए खेलता है और हम भी ऐसा ही करेंगे । दर्शक समझदार हैं । वे ट्रेलर या टीज़र से जानते हैं (वे कौन सी फिल्म देखना चाहते हैं)। वे दोनों फिल्में भी देख सकते हैं । हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं । सबकी पिक्चर चलें पर हमारी थोड़ी ज़्यादा चलें (मुस्कुराते हुए) ।”

जब पूछा गया कि सिंघम अगेन का टीज़र कब आएगा, तो ज्योति देशपांडे ने कहा, “हम अक्टूबर में फ़िल्म की मार्केटिंग शुरू करेंगे । हमें एक हाई-पावर कैंपेन की ज़रूरत होगी जो फ़िल्म की रिलीज़ से पहले 4 से 5 हफ़्तों तक चलेगा ।”

सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।