बॉलीवुड में अब तक रोमांटिक हीरो को लॉन्च करने वाले फ़िल्ममेकर करण जौहर इस बार बॉलीवुड में एक नए एक्शन हीरो को लॉन्च को करने जा रहे हैं । करण जौहर टीवी एक्टर लक्ष्य को अपनी एक्शन ड्रामा फ़िल्म किल से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं । करण ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म किल के जरिए लक्ष्य को एक नए एक्शन हीरो के रूप में पेश कर रहे हैं । निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म किल में लक्ष्य खतरनाक एक्शन करतेखुए नजर आएंगे । फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट मैडनेस सेगमेंट में होगा । और अब हमें पता चला है कि, लक्ष्य लालवानी करण जौहर के साथ केवल ये एक फ़िल्म ही नहीं बल्कि एक और मेगाबजट फ़िल्म भी करने वाले हैं ।
करण जौहर के साथ एक और फ़िल्म करेंगे लक्ष्य
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “किल के विश्व प्रीमियर के साथ, लक्ष्य इंडस्ट्री सबसे नए एक्शन हीरो होने जा रहे हैं । यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन प्रोजेक्ट है जिसे भारत में अब तक बनी सबसे हिंसक फिल्म माना जा रहा है । इस फ़िल्म के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत करने जा रहे लक्ष्य के पास एक और धर्मा प्रोडक्शंस की फ़िल्म है । हालांकि इस फ़िल्म का प्लॉट तो अभी नहीं पता लेकिन माना जा रहा है कि, यह धर्मा प्रोडक्शंस की मेगा बजट फ़िल्म होगी । इस फ़िल्म में लक्ष्य निगेटिव रोल निभाते हुए नजर आएंगे ।”
निखिल नागेश भट की अथक मार्शल आर्ट थ्रिलर किल में लक्ष्य खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आएंगे । इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस कोरिया के जाने-माने एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट ओह के देखरेख में शूट किए गए हैं । टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्स के 48वां संस्करण, जो कि गुरुवार, 7-17 सितंबर, 2023 को होगा, में फ़िल्म को शोकेस किया जाएगा ।
बता दें कि लक्ष्य ने अपने करियर की शुरूआत बतौर टीवी एक्टर की और अब वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं । उन्होंने भारत के सबसे महंगे टीवी शो पोरस में अभिनय किया, जिसका बजट लगभग 500 करोड़ रुपये था। उन्होंने आदुरी कहानी हमारी, परदे में है मेरा दिल और प्यार धुन क्या किया में भी काम किया है।