रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे के सीक्वल का हर किसी को बेसब्री से इन्तज़ार है । वहीं मेकर्स भी बिना देरी किए अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं । लेकिन अभी के लिए फ़िल्म की शूटिंग में एक हॉल्ट आ गया है क्योंकि, फ़िल्म के डायरेक्टर अंशुल शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई है । बताया जा रहा है कि, अंशुल शर्मा को डेंगू हो गया है जिसके चलते फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल के लिए रोक दी गई है ।
दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग रुकी
दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग पंजाब के पटियाला में शुरू हुई थी, लेकिन निर्देशक अंशुल शर्मा को डेंगू होने के कारण इसे अभी के लिए रोक दिया गया है । इस समय उनका इलाज चल रहा है । कलाकारों और क्रू ने लगभग 7-8 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली थी और अक्टूबर के मध्य तक जारी रहने की उम्मीद थी । हालांकि, निर्देशक की बीमारी के कारण टीम मुंबई लौट आई है । एक सूत्र ने कहा, “अंशुल के ठीक होने के बाद, टीम मुंबई में शूटिंग की योजना बनाएगी और अभिनेताओं की उपलब्धता के आधार पर जल्द से जल्द पटियाला शेड्यूल फिर से शुरू करेगी ।”
फिल्म की बात करें तो दे दे प्यार दे 2 आशीष और आयशा की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जिसमें आशीष के परिवार से शुभकामनाएं मिलने के बाद, यह जोड़ा अब आयशा के परिवार से मिलकर अपने रिश्ते में एक और कदम बढ़ाएगा । बताया जा रहा है कि आर माधवन आयशा उर्फ रकुल प्रीत सिंह के सौम्य युवा पिता की भूमिका निभाएंगे, जो आशीष को अपने दामाद के रूप में पसंद नहीं करेंगे, जिसके कारण कई मजेदार वाक़ए होंगे ।
दे दे प्यार दे 2 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने-अपने किरदार ‘आशीष’ और ‘आयशा’ के रूप में अपने रोल को दोहराते हुए, पहले पार्ट की स्टार कास्ट के कुछ अन्य सदस्य भी इस रोमांटिक कॉमेडी में नज़र आने वाले हैं । टी-सीरीज़ और लव फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 1 मई, 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है।