विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की एपिक ड्रामा छावा इस शुक्रवार, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फ़िल्म ने अपने ट्रेलर, लुक्स और गानों से पहले ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है और अब सभी को फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है । छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती छावा की रिलीज से पहले मेकर्स ने सेंसर प्रक्रिया भी पूरी कर ली है । बॉलीवुड हंगामा को छावा की सेंसर कट लिस्ट के बारें में एक्सक्लीसिव अपडेट मिली है जिसमें सेंसर सर्टिफिकेट से लेकर फ़िल्म में क्या-क्या बदलाव हुआ है, इसकी जानकारी दी गई है ।

EXCLUSIVE: विक्की कौशल की छावा को CBFC ने यू/ए 16+ सर्टिफिकेट से किया पास ; 2 घंटे 41 मिनट लंबी फ़िल्म में से ‘हरामजादा’, ‘आमीन’ समेत इन डायलॉग्स को बदला

विक्की कौशल की छावा को मिला सेंसर सर्टिफिकेट

छावा को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए 16+ प्रमाणपत्र के साथ पास किया गया था। हालाँकि, फिल्म को कुछ संशोधनों से गुजरना पड़ा । ‘मुगल सल्तनत का जहर’ डायलॉग को ‘उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे’ से रिप्लेस कर दिया गया। एक और डायलॉग ‘खून तो आखिर मुगलों का ही है’ को बदलकर ‘खून तो है औरंग का ही’ कर दिया गया।

‘हरामजादों’ और ‘हरामजादा’ शब्दों को म्यूट कर दिया गया जबकि ‘आमीन’ को ‘जय भवानी’ से बदल दिया गया। पहले भाग में एक खास डायलॉग को बदल दिया गया जबकि सीबीएफसी ने निर्माताओं से साड़ी पहने मराठा योद्धाओं को दिखाने वाले दृश्य को हटाने के लिए कहा।

यही नहीं है। ‘16 साल’ को ‘14 साल’ से बदल दिया गया, ‘22 साल का लड़का’ को ‘24 साल का लड़का’ से बदल दिया गया जबकि ‘9 साल’ को संशोधित करके ‘कई साल’ कर दिया गया।

आखिर में, सीबीएफसी सदस्यों ने निर्माताओं से एक ऑडियो-टेक्स्ट डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा जिसमें उस पुस्तक का नाम बताया गया हो जिससे फिल्म को रूपांतरित किया गया है और यह कि इसका उद्देश्य किसी को बदनाम करना या ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना नहीं है।

इन बदलावों के बाद, 1 फरवरी को सेंसर सर्टिफिकेट छावा के निर्माताओं को सौंप दिया गया। सर्टिफिकेट पर बताई गई फिल्म की लंबाई 161.50 मिनट है। यानी छावा 2 घंटे 41 मिनट और 50 सेकंड लंबी है ।

लुका छुपी (2019) और ज़रा हटके ज़रा बचके (2023) फेम लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।