कॉमेडियन समय रैना का स्टैंड-अप कॉमेडी शो, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर है । लेकिन हाल ही के एक एपिसोड को लेकर ये शो विवादों में आ गया है । इंडियाज गॉट लेटेंट के हाल ही के एक एपिसोड में शामिल हुए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया पेरेंट्स पर आपत्तिजनक अश्लील कमेंट करने के बाद कानूनी मुश्किल में फंस गए हैं । साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही है । महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है । मामले को बढ़ता देख रणवीर ने अब सबके सामने अपने उस बयान को लेकर माफ़ी माँग ली है । उन्होंने कहा कि, वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं ।
रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद माफ़ी माँगी
रणवीर अल्लाहबादिया 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा । वो सवाल था- “क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे ? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे ?” रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे । ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि, “ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं । ये क्या सवाल है ।”
जैसे ही शो की ये क्लिप वायरल हुई इसके बाद से रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना हो रही है । यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है । क्योंकि रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं । फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर आते हैं । उन्हें पिछले साल पीएम मोदी से बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड भी मिल चुका है ।
शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एडवोकेट आशीष राय व अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है । महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है ।
हालांकि अब मामला बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपने अश्लील कमेंट को लेकर माफ़ी माँग ली है । रणवीर ने अपने वीडियो में कहा- “मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा । मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका मैं अपमान करूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था। ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है । मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें ।”
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
आपको बता दें कि रणवीर का ये कमेंट भी चुराया हुआ है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है । एक यूजर ने उस कमेंट के ओरिजनल वीडियो को शेयर कर लिखा, “इतना कांड करने के बाद ये पता चला कि ये भी चुराया हुआ था दूसरी जगह से । चोर बीयरबाइसेप्स ।”
OG Crew के यूट्यूब चैनल पर Truth or Drink शो में सैम नाम की एक महिला, एलन फैंग नाम के शख्स से वही सवाल करती है, जो रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में कंटेस्टेंट से किया था, “क्या वह अपने पैरेंट्स को हर दिन अंतरंग संबंध बनाते देखना चाहेंगे या फिर उसमें शामिल होकर इसे बंद करेंगे ?”