बीते महीने बॉलीवुड हंगामा ने पिछले महीने एक्सक्लूसिवली बताया था की अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति पूर्ण फ़िल्म करने जा रहे हैं जिसका नाम तिरंगा है । हालांकि कुछ मीडिया खबरों में इस फ़िल्म को 1993 में आई नाना पाटेकर और राज कुमार की तिरंगा का रीमेक बताया गया । लेकिन बॉलीवुड हंगामा ने सबसे पहले ये क्लीयर कर दिया था कि अक्षय कुमार की फ़िल्म तिरंगा उस फ़िल्म का रीमेक नहीं है बल्कि अपने आप में एक नई फ़िल्म है वो भी ओरिजनल स्क्रिप्ट के साथ । और अब एक बार फिर बॉलीवुड हंगामा को अक्षय कुमार की तिरंगा को लेकर एक्सक्लूसिव अपडेट मिली है और वो ये है कि इस फ़िल्म को संजय पूरन सिंह चौहान डायरेक्ट करेंगे ।

EXCLUSIVE: अक्षय कुमार की तिरंगा को डायरेक्ट करेंगे संजय पूरन सिंह चौहान ; ओरिजनल स्क्रिप्ट के साथ दिसंबर 2024 में शुरू हो सकती है शूटिंग

अक्षय कुमार की तिरंगा को मिला डायरेक्टर

एक सूत्र ने हमें बताया, “फिल्म के निर्माता - अश्विन वर्दे, सुभाष काले, नरेंद्र हीरावत और अक्षय कुमार ने ये फ़ैसला किया कि संजय पूरन सिंह चौहान इस तरह की फिल्म को अच्छे से हैंडल करने और इसे कमर्शियल ट्रीटमेंट देने के लिए एकदम परफ़ेक्ट रहेंगे । इसके बाद संजय पूरन सिंह चौहान को इस फ़िल्म के लिए बतौर डायरेक्टर ऑन बोर्ड लिया गया ।”

सूत्र ने आगे कहा, “तिरंगा की शूटिंग दिसंबर 2024 तक शुरू होने उम्मीद है ।”

संजय पूरन सिंह चौहान इससे पहले लाहौर (2010) और 72 हुर्रे (2023) का निर्देशन कर चुके हैं और दोनों ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं । वह रणवीर सिंह की क्रिकेट ड्रामा, 83 (2021) के लेखकों में से एक थे ।

इससे पहले, संजय और अक्षय गोरखा नाम की फ़िल्म बना रहे थे । इसे आनंद एल राय द्वारा निर्मित किया जाना था लेकिन अनाउंसमेंट के बाद इसे रोक दिया गया । जनवरी 2023 में, आनंद एल राय ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, “हाँ, यह सच है । हम अभी यह फिल्म नहीं बना रहे हैं । कुछ तकनीकी मुद्दे हैं । कुछ तथ्यात्मक स्पष्टीकरण दिए जाने की आवश्यकता है ।”

संजय पूरन सिंह चौहान दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत अंतरिक्ष फिल्म चंदामामा दूर के भी बनाने जा रहे थे । 10 अगस्त को, नरेंद्र हीरावत ने उन खबरों का खंडन किया कि तिरंगा उसी नाम की पुरानी फिल्म का रीमेक है । उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा था, “पिछले कुछ दिनों में, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हम अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में लेकर फिल्म तिरंगा का रीमेक बना रहे हैं । हम इस बात को क्लीयर करना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से निराधार और असत्य है । हां, ये सच है कि हम अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, लेकिन हम स्पष्ट रूप से कहना चाहेंगे कि यह किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है । यह पूरी तरह से नई और ओरिजनल स्क्रिप्ट है । इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी ।”