अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ऑफ़िशियली पति-पत्नी बन गए हैं । अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने आज सोमवार 16 सितंबर को परिवारीजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक विवाह रचाया । शादी के बाद अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने मैरिड कपल के लिए रूप में अपना फ़र्स्ट लुक शेयर किया और शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर की ।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में की सीक्रेट शादी ; ट्रेडिशनल शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- “मिसेज एंड मिस्टर अद्दू- सिद्धू” ; करण जौहर ने बधाई देते हुए कहा- “नज़र उतार दो”

पति-पत्नी बने अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप शादी रचाई, जिसमें सिर्फ़ उनके फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए । दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं । इसके साथ ही इन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा- “तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी कथाओं की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना.. कभी बड़े मत होना..हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना... मिसेज एंड मिस्टर अद्दू- सिद्धू ।”

620x450.jpg_11 (5)

अदिति और सिद्धार्थ की नज़दीकियाँ 2021 में आई तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम करने के बाद बढ़ीं । सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। इसके अलावा अदिति ने भी हिंदी के साथ-साथ साउथ फ़िल्मों में भी काम किया है । अदिति ने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

अदिति और सिद्धार्थ ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट की, न केवल फैंस से बल्कि सेलेब्स से भी बधाइयाँ मिलने लगी । करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे, संजीदा शेख समेत कई फ़िल्मी सितारों ने उन्हें शादी की बधाइयाँ दी ।

620x450.jpg_10 (4)

दक्षिण भारतीय पारंपरिक विवाह के दौरान दुल्हन के रूप में अदिति ने गोल्डन कलर का हल्के काम वाला सिंपल लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने बालों में गजरे और गोल्डन ज्वैलरी से कंप्लीट किया । वहीं, सिद्धार्थ ने साउथ के पारंपरिक लिबास में नजर आए ।

Karan-Johar-Dulquer-Salmaan-Ananya-Panday-Sonakshi-Sinha-more-wish-Aditi-Rao-Hydari-and-Siddharth-on-their-wedding-Nazar-utar-do-7

Karan-Johar-Dulquer-Salmaan-Ananya-Panday-Sonakshi-Sinha-more-wish-Aditi-Rao-Hydari-and-Siddharth-on-their-wedding-Nazar-utar-do-1

अदिति का संबंध राजघराने से है । अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं । अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी के राजा थे । अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर की थी । उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था । यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था । उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म श्रृंगारम में एक्टिंग की थी ।

बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ये दूसरी शादी है । सिद्धार्थ की पहली शादी 2003 में मेघना नाम की एक लड़की से हुई थी । ये शादी 2007 में टूट गई थी । वहीं अदिति की पहली शादी एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जब वो 21 साल की थीं । चार साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था ।