कल यानी 8 फ़रवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी । जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे । दिल्ली चुनाव के मद्देनजर उपराज्यपाल ने दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । और इसी के चलते दिल्ली में मौजूद सभी थिएटर कल 8 फ़रवरी को शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे ।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते 8 फ़रवरी को शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे मल्टीप्लेक्स

6 बजे तक मल्टीप्लेस को बंद करने का आदेश

वीकेंड के दौरान शाम 6 बजे तक मल्टीप्लेस को बंद करने का आदेश दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से जारी किया गया है । इसी के साथ-साथ सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है ।

बता दें कि इस शुक्रवार सिनेमाघर में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू अभिनीत मलंग रिलीज हुई है । मोहित सूरी द्दारा निर्देशित इस फ़िल्म को समीक्षकों सहित दर्शकों द्दारा सराहा जा रहा है ।

notice

वहीं फ़िल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फ़िल्म शिकारा भी इसी हफ़्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है ।