अजय देवगन की दृश्यम फ्रैंचाइज़ के प्रशंसकों के लिए 2 अक्टूबर की तारीख हमेशा से खास रही है। कहानी में इस तारीख की अहम भूमिका और सस्पेंस से जुड़ाव के चलते, मेकर्स ने इसी दिन दृश्यम 3 का टीज़र लॉन्च करने की योजना बनाई थी । बताया जा रहा था कि लगभग 1 मिनट 25 सेकंड का टीज़र तैयार भी था लेकिन आखिरी वक्त पर यह रिवील नहीं हुआ ।

2 अक्टूबर 2026 को रिलीज हो रही अजय देवगन की दृश्यम 3 का टीज़र तैयार होकर भी इसलिए 2 अक्टूबर को नहीं हो पाया लॉन्च

अजय देवगन लेकर आ रहे हैं दृश्यम 3

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह देरी सिर्फ अधूरे बैकग्राउंड म्यूज़िक की वजह से नहीं हुई, जैसा कि प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया था। असली कारण हिंदी संस्करण के मेकर्स और मलयालम फ्रैंचाइज़ की मूल टीम के बीच क्रिएटिव एग्रीमेंट्स बताए जा रहे हैं । मलयालम ओरिजिनल के लेखक-निर्देशक जीथू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी परम्बवूर शुरू से ही इस फ्रैंचाइज़ की दिशा तय करते आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वे यह भी तय करते हैं कि हिंदी रूपांतरण में कंटेंट कब और कैसे जारी किया जाए।

इस बीच, मलयालम दृश्यम 3 पर काम शुरू हो चुका है। मोहनलाल ने 22 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू की, और कुछ ही दिनों बाद इसका आधिकारिक ऐलान भी हो गया। वहीं, अजय देवगन स्टारर हिंदी वर्ज़न, अभिषेक पाठक के निर्देशन में, दिसंबर में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

दिलचस्प बात यह है कि मोहनलाल की घोषणा के तुरंत बाद हिंदी टीम ने भी अपने वर्ज़न की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित कर दी। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम मलयालम प्रोड्यूसर्स को रास नहीं आया, जिसके चलते उन्होंने एडेप्टेशन क्लॉज़ लागू कर दिया।

फिल्म जगत में यह भी चर्चा है कि मतभेद की एक और वजह डायरेक्शन का चयन है। पहले प्लान के अनुसार, तीनों वर्ज़न, मलयालम, हिंदी और तेलुगु (वेंकटेश वाला) को जीथू जोसेफ ही डायरेक्ट करने वाले थे, ताकि तीनों भाषाओं में फिल्म का सिमल्टेनियस ग्लोबल रिलीज़ हो सके। लेकिन दृश्यम 2 (2022) की हिंदी सफलता के बाद, कुमार मंगत ने अपने बेटे अभिषेक पाठक को निर्देशन की ज़िम्मेदारी सौंपने पर ज़ोर दिया। इसी फैसले ने कथित रूप से क्रिएटिव मतभेद को जन्म दिया।

फिलहाल, दोनों वर्ज़न अपनी-अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं । एक कैमरा रोल कर रहा है, जबकि दूसरा प्री-प्रोडक्शन में है। अब देखना यह होगा कि जॉर्जकुट्टी और विजय सालगांवकर की कहानी एक साथ परदे पर उतरती है या दर्शक पहले मलयालम संस्करण का क्लाइमैक्स देखेंगे।