हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह 7 जुलाई को निधन हो गया । 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे । दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए-खाक कर दिया गया है । दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई । मुंबई पुलिस के जवानों ने फायर कर दिलीप कुमार को आखिरी सलामी दी । दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने भी कब्रिस्तान पहुंचकर उन्हें आखिरी सलाम किया ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

सुपुर्द ए-खाक हुए दिलीप कुमार

सायरा बानो ने नम आंखों से दिलीप कुमार को कब्रिस्तान जाकर अंतिम विदाई दी । इस दौरान वे लगातार रो रही थीं ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटा गया और फ़िर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कब्रिस्तान पहुंचे । अमिताभ को देख कब्रिस्तान के बाहर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

अस्पताल से दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को उनके घर अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया । जहां फ़िल्मी सितारें और राजनेताओं ने जाकर उनके अंतिम दर्शन किए और सायरा बानो को सांत्वना दी । शाहरुख खान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे, शरद पवार, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, विद्या बालन समेत कई लोग दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

दिलीप कुमार ऐसी शख्सियत थे जो उन्हें कई दूसरे अभिनेताओं से अलग बनाते हैं । उन्हें कई बेहतरीन पुरस्कारों से नवाज़ा गया था । कई सफ़ल फ़िल्में देने के बाद उन्होंने 1976 में पांच साल का ब्रेक भी लिया था । फिर उन्होंने फिल्म क्रांति से वापसी की और उसके बाद शक्ति, मसाल, करमा, सौदागर जैसी फिल्मों में एक बार अपने अभिनय की छाप छोड़ी । उनकी आख़िरी फ़िल्म किला थी ।

सुपुर्द ए-खाक हुआ दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, सायरा बानो ने नम आंखों से अपने दिलीप साहब को कब्रिस्तान जाकर दी अंतिम विदाई

दिलीप कुमार ने जीते कई सारे अवॉर्ड्स जिसकी सूची इस प्रकार है-

पद्म भूषण और पद्म विभूषण अवॉर्ड भी मिले

1991: पद्म भूषण

1994: दादासाहेब फाल्के

2015: पद्म विभूषण

10 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता

1954: बेस्ट एक्टर (दाग)

1956: बेस्ट एक्टर (अंदाज)

1957: बेस्ट एक्टर (देवदास)

1958: बेस्ट एक्टर (नया दौर)

1961: बेस्ट एक्टर (कोहिनूर)

1965: बेस्ट एक्टर (लीडर)

1968: बेस्ट एक्टर (राम और श्याम)

1983: बेस्ट एक्टर (शक्ति)

1994: लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

2005: स्पेशल अवार्ड

नेशनल अवॉर्ड

1961: सैकंड बेस्ट फीचर फिल्म (गंगा जमुना)

1994: (दादासाहेब फाल्के सम्मान)

2006: (स्पेशल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड)