धमाल फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त धमाल 4 दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है । अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी स्टारर धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फ़िलहाल फ़िल्म की शूटिंग चल रही है ।

अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी स्टारर धमाल 4 ईद 2026 पर होगी रिलीज

धमाल 4 को मिली रिलीज डेट

अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे स्टार कलाकारों से सजी फ़िल्म धमाल 4 पहले कभी न देखी गई तरह की हंसी का तड़का लगाने का वादा करती है । मालशेज घाट में पहले शेड्यूल के बाद इसकी शूटिंग फिलहाल मुंबई में की जा रही है ।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, देवगन फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत धमाल 4 को टी-सीरीज़ फ़िल्म्स, मारुति इंटरनेशनल, पैनोरमा स्टूडियोज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है । धमाल 4 का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने इसका निर्माण किया है।