सनम तेरी कसम की री-रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाने वाले हर्षवर्धन राणे एक बार फिर फैंस के बीच पॉपुलर हो गए हैं । और इसलिए ही फिल्ममेकर हर्षवर्धन राणे के साथ एक और रोमांटिक ड्रामा लेकर आ रहे हैं दीवानियत, जिसका अनाउंसमेंट फ़रवरी में वेलेंटाइन के मौके पर किया गया था । और अब मेकर्स ने दीवानियत में हर्षवर्धन राणे के अपोजिट एक्ट्रेस भी फाइनल कर ली है और वो हैं पंजाबी सिनेमा की फ़ेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा । दीवानियत में सोनम बाजवा हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी ।
हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांस करेंगी सोनम बाजवा
सोनम बाजवा ने दीवानियत का टीज़र शेयर कर लिखा- दीवानियत में प्यार की आग लाने के लिए बहुत थ्रिल्ड हूं. जुनून और दिल टूटने की एक गहन गाथा, जिसमें अमेजिंग हर्षवर्धन राणे भी साथ हैं । फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है । तो वहीं विकिर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही है । टीजर की शुरुआत एक लाल गुलाब से होती है, लेकिन उसे एक खून भरे हाथों मे थामा हुआ है । इसके बाद उसे आग लगाकर जला दिया जाता है । बैकग्राउंड में सोनम की आवाज में एक बहेतरीन शायरी कही गई है, जो दिल टूटे आशिकों के प्यार और नफरत की हद को जताती है सोनम कहती हैं, 'तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है, जिसे तू प्यार कर रहा है वो हर हद की हद है. जल जाऊंगी, मिट जाऊंगी, पर खाती हूं मैं कसम, तेरे ईश्क में झुक जाऊं मैं नहीं वो सनम । तेरे लिए मेरे दिल में मोहब्बत नहीं नफरत है, तुझे तबाह जो कर देगी वो मेरी दीवानियत है ।”
पंजाबी सिनेमा की मशहूर स्टार सोनम इस साल हाउसफुल 5 और बागी 4 के साथ बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार हैं । अब, दीवानियत के साथ, वह हर्षवर्धन राणे के साथ जुनून, दिल टूटने और गहरी भावनाओं की दुनिया में कदम रखने वाली हैं, एक ऐसी प्रेम कहानी का वादा करती हैं जो क्रेडिट रोल होने के बाद भी दर्शकों के साथ लंबे समय तक रहेगी ।
दीवानियत केवल एक प्रेम कहानी नहीं है - यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें संगीत इसकी भावनाओं को जीवंत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस फिल्म का उद्देश्य एक ऐसे साउंडट्रैक के साथ है जो दिल को छू लेने वाली धुनों और दमदार गीतों का मिश्रण है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ता है।
अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित, विकिर मोशन पिक्चर्स के तहत और मिलाप मिलन जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मुस्ताक शेख और मिलाप मिलन जावेरी द्वारा लिखी गई है। दीवानियत आने वाले महीनों में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 2025 के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, जो एक अविस्मरणीय रोमांटिक गाथा होने का वादा करती है।