ऋतिक रोशन की मचअवेटेड फ़्रेंचाइजी, कृष का चौथा पार्ट, कृष 4 फ़ाइनली ट्रेक पर गई है । जहां सिद्धार्थ आनंद के जने के बाद कृष 4 के डायरेक्टर को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी वहीं अब ये कंफ़र्म हो गया है कि, कृष 4 को खुद ऋतिक रोशन डायरेक्ट करने वाले हैं । और इसी के साथ कृष 4 ऋतिक रोशन की पहली निर्देशित फ़िल्म बन जाएगी । और इतना ही नहीं कृष 4 को राकेश रोशन और यश राज फिल्म्स (YRF) के आदित्य चोपड़ा द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा ।
कृष 4 को खुद डायरेक्ट करेंगे ऋतिक रोशन
कृष 4 को न केवल ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे बल्कि लीड रोल भी निभाएंगे । कृष फ्रेंचाइजी की बात करें तो, इसकी शुरुआत ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर कोई... मिल गया (2003) के साथ हुई थी । इसके बाद 2006 में फ़िल्म का दूसरा पार्ट आया कृष, इसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा थी । इसके बाद 2013 में इसका तीसरा पार्ट आया कृष 3 जिसमें कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी थे । ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं । और अब ऋतिक कृष 4 को एक नए विजन के साथ नए लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ।
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली बताया था कि, कृष 4 बजट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही है । एक विश्वसनीय सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “कृष 4 के लिए लगभग ₹700 करोड़ के बजट की आवश्यकता है, और कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी राशि खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है । ऋतिक ने अपने मित्र सिद्धार्थ आनंद को स्टूडियो को बोर्ड पर लाने का काम सौंपा था, जो फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे ।” भारत के कई दिग्गज स्टूडियो ₹700 करोड़ के बजट को लेकर हिचकिचा रहे थे । “मार्वल सिनेमा के इस युग में कोई भी स्टूडियो इतने बड़े बजट के साथ कृष को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कृष 3 की रिलीज़ के बाद से कृष 4 को आने में एक दशक से अधिक समय बीत चुका है।”
लेकिन अब नए डेवापमेंट के साथ कृष 4 के बीच सभी रुकावटें खत्म हो गई है और अब जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग और बाकी की कास्टिंग को लेकर काम शुरू होगा ।