लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, जो हार्ट अटैक के चलते पिछले कई दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं, को फ़ाइनली 15 दिनों बाद होश आ गया है । 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और तब से कॉमेडियन वेंटिलेटर पर है । अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों के चहरे पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की मुश्किल जंग लड़ रहे हैं । लेकिन ये खबर अब उनके परिवार और चाहने वालों को राहत देगी ।

566818e1-f1bd-4168-97e1-8eedefe20faa

राजू श्रीवास्तव को आया होश

राजू श्रीवास्तव की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आखिर 15 दिनों के बाद राजू को होश आ गया है । बताया जा रहा है कि, राजू को सुबह 8.10 बजे होश आया । इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया । कहा जा रहा है कि, धीरे धीरे राजू की तबीयत में सुधार हो रहा । मगर अभी भी वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं उनके जल्दी से सेहतमंद होने की प्रार्थना की जा रही है ।

राजू के होश में आने के बाद हर कोई खुशी जता रहा है । फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और सभी की उम्मीद है कि जल्दी ही राजू स्वस्थ होकर फिर से अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाएंगे ।

जानकारी के मुताबिक राजू के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं । डाक्टर्स ने बताया है कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है । राजू के इलाज के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है ।