विक्की कौशल की फिल्म छावा ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा दिया है । छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा के ट्रेलर, फर्स्ट लुक ने पहले ही लोगों को इंप्रेस कर दिया था और जिसका फ़ायदा अब फ़िल्म को हो रहा है । उम्मीद के मुताबिक, विक्की कौशल की छावा, न केवल ओपनिंग डे, बल्कि वीकेंड पर भी तूफानी मोड नजर आई । और इसी के साथ छावा की सक्सेस ने विक्की कौशल के करियर को भी नेक्स्ट लेवल पर पहुचा दिया है । अपने फर्स्ट वीकेंड छावा 121.43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ महज तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई ।
विक्की कौशल की छावा ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री
14 फरवरी को रिलीज हुई लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 33.10 करोड़ रू, दूसरे दिन शनिवार को 39.30 करोड़ रू, और तीसरे दिन रविवार को 49.03 करोड़ रू कमा कर कुल 121.43 करोड़ रू का कलेक्शन में करने में कामयाब हुई । इसी के साथ छावा इस साल की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म भी बन गई है ।
महाराष्ट्र में जबरदस्त रिस्पांस मिलने के साथ ही छावा नॉर्थ इंडिया में भी अपने लिए भारी संख्या में दर्शक जुटा रही है । इसके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी फ़िल्म को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है ।
फ़िलहाल छावा को और ज़्यादा कमाई करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर सोलो विंडो मिली है जिसका फ़ायदा यक़ीनन फ़िल्म को होगा । अपनी मौजूदा गति को बनाए रखते हुए फिल्म आगे और भी रिकॉर्ड बनाएगी और एक बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट के रूप में सामने आएगी ।
2025 की अब तक की सबसे ज़्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्में :-
छावा - 121.43 करोड़ रू
स्काई फ़ोर्स - 73.20 करोड़ रू
गेम चेंजर - 19.95 करोड़ रू
देवा - 19.43 करोड़ रू
बैडएस रवि कुमार - 7.77 करोड़ रू
फ़तेह - 6.86 करोड़ रू
इमरजेंसी – 8.70 करोड़ रू
आज़ाद - 4.05 करोड़ रू
लवयापा - 4 करोड़ रू
थंडेल - 0.30 करोड़ रू