शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निभाने वाले अभिनेता निकितिन धीर के घर बेटी का जन्म हुआ है । निकितिन धीर की पत्नी कृतिका सेंगर ने आज बेबी गर्ल को जन्म दिया है । पेरेंट्स बनने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है ।
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर माता-पिता बने
कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी की न्यूज को शेयर किया था । कुछ दिनों पहले ही निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने मेटरनिटी फोटो शूट करवाया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं । गौरतलब है कि निकितन और कृतिका ने 3 सितंबर, 2014 में शादी की थी । शादी के करीब 8 साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, जहां कृतिका प्रेग्नेंसी के चलते शूट नहीं कर रही थीं और उन्हें पिछली बार छोटी सरदारनी में देखा गया था । वहीं निकितन पिछली बार अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे । और अब जल्द ही वह खिलाड़ी फ़िल्म में नजर आएंगे ।