जिस फ़िल्म से टाइगर श्रॉफ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी, उसी फ़िल्म के सीक्वल में एक बार फ़िर टाइगर एक्शन अवतार में नजर आएंगे । साहिद नाडियाडवाला की हीरोपंती (2014) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ अब हीरोपंती 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं । हीरोपंती में जहां टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आई थी वहीं हीरोपंती 2 में उनके अपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगी । यह फ़िल्म ईद के दौरान यानि, 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है । ऐसे में फ़िल्म सीबीएफ़सी एग्जाम में भी पास हो गई है ।
सेंसर बोर्ड से पास हुई टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2
बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि हीरोपंती 2 को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है । कहा जा रहा है कि सीबीएफसी ने हीरोपंती 2 में कोई कटैती नहीं की है । इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने खतरनाक एक्शन सीन्स और टाइगर और तारा के बीच हुए किसिंग सीन्स को बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है ।
हालांकि सीबीएफ़सी ने कोई कटौती तो नहीं की है, लेकिन फ़िल्म में 3 बदलाव जरूर किए है । और वो बदलाव फ़िल्म के डायलॉग में किए है । एक डायलॉग जो फ़िल्म की शुरूआत में आता है जिसमें कहा जाता है 'कंजर' जिसे अब बदलकर 'डंगर' कर दिया है । फ़िर बीच में एक डायलॉग है जिसमें बास्टर्ड कहा जाता है जिसे बदलकर ब्लडी कर दिया है । और तीसरा डायलॉग जो सेकेंड हाफ़ में आता है वो है मूट जिसे बदलकर थूल कर दिया है ।
2 घंटे 22 मिनट लंबी है हीरोपंती 2
इन तीन बदलावों के बाद, हीरोपंती 2 को सीबीएफसी द्वारा 20 अप्रैल को यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया । फिल्म की कुल लंबाई, जैसा कि प्रमाण पत्र में बताया गया है, 142 मिनट है । दूसरे शब्दों में, कहें तो फ़िल्म हीरोपंती 2, कुल 2 घंटे 22 मिनट लंबी है ।
सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, 'हीरोपंती 2 की यूएसपी एक्शन सीन्स है । यह अच्छा है कि सीबीएफसी ने इन दृश्यों में कोई कटौती नहीं की । मेकर्स ने फाइट सीन और स्टंट को भी इस तरह से प्लान किया कि यह ज्यादा हिंसक या परेशान करने वाले न लगे । इसके अलावा, वे जानते हैं कि टाइगर की फ़ैन फ़ोलोइंग बच्चों के बीच बहुत है । नतीजतन, फिल्म में बहुत अधिक खून खराबे वाले सीन है ही नहीं ।”
टाइगर और तारा सुतारिया के अलावा, हीरोपंती 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे । साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म में ए आर रहमान ने गाने तैयार किए हैं । जहां हीरोपंती का निर्देशन सब्बीर खान ने किया था, वहीं हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है, जिन्होंने टाइगर की बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) का भी निर्देशन किया था ।