2025 में आधुनिक रेलवे के 200वें वर्षगांठ समारोह Railway 200 के तहत, ब्रिटेन की रेलवे और भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में से एक यशराज फिल्म्स (YRF) ने एक अनोखे यूके-इंडिया सांस्कृतिक उत्सव के लिए सहयोग किया है। इस खास पहल के जरिए प्रेम की वह शक्ति दिखाई जाएगी जो संस्कृतियों को एक साथ जोड़ती है।

ब्रिटेन की रेलवे ने यशराज फिल्म्स से मिलाया हाथ ; 29 मई को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में शुरू होगा DDLJ इंस्पायर ग्रैंड म्यूज़िकल इवेंट

ब्रिटेन की रेलवे और यशराज फिल्म्स ने मिलाया हाथ

संयोग से, वाईआरएफ  2025 में अपने ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है और भारतीयों व दक्षिण एशियाई लोगों के लिए एक पॉप कल्चर माइलस्टोन बन गई है। इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन के कई प्रतिष्ठित स्थानों पर हुई थी, जिनमें किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसी स्टेशन पर शाहरुख खान और काजोल के किरदार पहली बार मिलते हैं और अपने गहरे प्रेम का एहसास करते हैं।

ब्रिटेन की रेलवे और वाईआरएफ  ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर ट्रेन यात्रा की रोमांस भरी विरासत को मान्यता देते हुए अपने सांस्कृतिक सहयोग की घोषणा की है। वाईआरएफ वर्तमान में कम फॉल इन लव  - द  डीडीएलजे म्यूजिकल (CFIL) का निर्माण कर रहा है, जो डीडीएलजे का एक म्यूज़िकल अडॉप्टेशन है। यह भव्य म्यूज़िकल 29 मई 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में प्रीमियर होगा और 21 जून 2025 तक चलेगा।

ब्रिटेन की रेलवे और वाईआरएफ इस संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से प्रेम के एकजुट करने वाले प्रभाव का जश्न मनाएंगे। इसके तहत मैनचेस्टर और लंदन रेलवे स्टेशनों पर इमर्सिव एक्टिवेशन की खास योजना बनाई जा रही है।

कम फॉल इन लव  - द  डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं, जिन्होंने डीडीएलजे को मूल रूप से निर्देशित किया था। यह कहानी सिमरन, एक ब्रिटिश-भारतीय लड़की की है, जो अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी के लिए भारत जाती है। हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब वह रॉजर नाम के एक ब्रिटिश युवक के प्यार में पड़ जाती है।

a82bde2f-cd54-4e1c-9bdc-8e09e9f90e6a

इस म्यूज़िकल में 18 नए इंग्लिश गाने होंगे। इसकी कोर टीम पूर्व और पश्चिम की कला का संगम प्रस्तुत करती है। संगीत विशाल-शेखर ने दिया है, जबकि गीत और पटकथा नेल बेंजामिन (Mean Girls, Legally Blonde) ने लिखी है।

रचनात्मक टीम में कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं – कोरियोग्राफर रॉब एशफोर्ड (डिज्नी का फ्रोजन), भारतीय नृत्य के सह-नृत्य निर्देशक श्रुति मर्चेंट (ताज एक्सप्रेस), सीनिक डिज़ाइनर डेरेक मैक्लेन  (मौलिन रूज! द म्यूजिकल) और कास्टिंग डायरेक्टर डेविड ग्रिंड्रॉड।

डीडीएलजे भारतीय सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है और 1995 में रिलीज़ होने के बाद से मुंबई में लगातार प्रदर्शित की जा रही है।

रेलवे 200 की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुज़ैन डॉनेली कहती हैं, “हम यशराज फिल्म्स के साथ इस साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रेलवे ने हमेशा फिल्म निर्माताओं को प्रेरित किया है और दुनिया भर की संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया है। रेलवे के इस 200वें सालगिरह समारोह में, हम डीडीएलजे के 30 वर्षों का और इसके इंग्लिश म्यूज़िकल के यूके प्रीमियर का जश्न मनाने जा रहे हैं।”

यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने कहा, “रेलवे 200 के साथ सहयोग करना हमारे लिए गर्व की बात है। वाईआरएफ हमेशा ऐसी कहानियां लेकर आया है, जो भारतीय जड़ों से जुड़ी हैं, लेकिन जिनकी पहुंच वैश्विक स्तर पर है, और डीडीएलजे इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। इस फिल्म की 30वीं सालगिरह पर हम इसका स्टेज अडॉप्टेशन – कम फॉल इन लव  - द  डीडीएलजे म्यूजिकल को यूके लेकर आ रहे हैं। हमारा म्यूज़िकल 29 मई 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में प्रीमियर होगा। डीडीएलजे का सबसे प्रतिष्ठित सीन किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया था, और उसे कम फॉल इन लव में भी दिखाया जाएगा। ऐसे में रेलवे 200 के साथ साझेदारी का यह बिल्कुल सही समय है। हम एक साथ प्रेम की शक्ति को बढ़ावा देना चाहते हैं और विविधता व समावेशिता का उत्सव मनाना चाहते हैं।”

2025 में डीडीएलजे की जादूगरी फिर से जीवंत होगी, और इस ऐतिहासिक साझेदारी के ज़रिए भारत और ब्रिटेन के बीच कला और प्रेम का एक नया उत्सव देखने को मिलेगा!