इस हफ़्ते 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दो एकदम अलग-अलग शैली की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई । एक तरफ थी रोमांस और कॉमेडी से भरी आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा और दूसरी तरफ़ थी हिमेश रेशमिया की बैडऐस रवि कुमार । इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर आगे निकली बैडऐस रवि कुमार । इसी के साथ हिमेश रेशमिया ने अपनी अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करवा ली है ।
बैडऐस रवि कुमार v/s लवयापा
फ़िल्म क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पोंस मिलने के साथ बैडऐस रवि कुमार अपनी रिलीज के पहले दिन 3.52 करोड़ रू की कमाई करने में कामयाब रही । हिमेश रेशमिया स्टारर बैडएस रवि कुमार की कहानी एक पुलिसवाले की है, जो कानून के दायरे से अलग होकर काम करता है । रवि कुमार इस फिल्म का हीरो है और वो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और बदमाशों पर अपनी गोलियों से ही नहीं, डायलॉग्स से भी वार करता है और यही बात फ़िल्म के फ़ेवर में चली जाती है । अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले दिनों में बैडऐस रवि कुमार ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शक जुटा पाती है या नहीं ।
वहीं जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है । फ़िल्म ने 1 करोड़ रू की कमाई की है ।