शाहरुख खान ने फ़ाइनली अपनी कमबैक फ़िल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी है । बॉलीवुड हंगामा शुरूआत से लगातार आप तक पठान से जुड़ी हर एक्सक्लूसिव अपडेट पहुंचा रहा है । फ़िलहाल पठान की टीम शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई स्थित यशराज स्टूडियोज में शूटिंग कर रही है । सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही पठान में शाहरुख और दीपिका स्पाई यानि जासूस के रूप में एक सीक्रेट मिशन पर नजर आएंगे । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि शाहरुख खान की एक्शन स्पाई थ्रिलर पठान में दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी शामिल हो गई हैं । डिंपल कपाड़िया हाल ही में क्रिस्टोफ़र नोलन की हॉलीवुड फ़िल्म टेनेट में नजर आईं थी ।
डिंपल कपाड़िया ने शाहरुख खान के साथ शूटिंग शुरू की
“हर जासूस की अपनी एक टीम होती है और पठान भी इससे अलग नहीं है । पठान में जासूस बने शाहरुख की भी अपनी एक टीम है जो खुफिया क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखती हैं । इसी टीम का एक हिस्सा हैं डिंपल कपाड़िया । डिंपल ने मंगलवार को शाहरुख के साथ अपने हिस्से की शूटिंग शुरू की । फ़िल्म में डिंपल का काफ़ी अहम रोल है ।” सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।
जहां दीपिका ने पहले ही दो दिन शाहरुख के साथ शूटिंग की और अब वह दिसंबर के मध्य से फ़िर से शूटिंग शुरू करेंगी । वहीं जॉन अब्राहम जनवरी से पठान की शूटिंग का हिस्सा बनेंगे । पठान में जॉन निगेटिव किरदार में दिखाई देंगे । पठान अपने रोमांचकारी प्लॉट के अलावा शानदार स्टार कास्ट को लेकर भी छाई हुई है । पठान के हाई प्वाइंट मे से एक है इसमें सलमान खान का स्पेशल अपीरियंस में नजर आना । वह इसमें अपने टाइगर स्पाई लुक में नजर आएंगे । यशराज प्रोडक्शन की ये फ़िल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है ।