कई साल से राम भक्त जिस शुभ दिन का इंतजार कर रहे थे, फ़ाइनली वो दिन करीब आ चुका है जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश में क़रीब 11,000 से ज्यादा विशिष्ट मेहमानों को न्योता के दिया गया है । जहां हर कोई राम भक्ति में डूबा हुआ नज़र आ रहा है वहीं ऐसे ऐतिहासिक पल को और ज्यादा ख़ास बनाने के लिए भगवान राम की ज़िंदगी पर बेस्ड अब तक की सबसे ज्यादा लोकप्रिय टीवी शो, रामायण को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में स्क्रीन करने का फ़ैसला किया गया है । थिएटर चैन्स इस मौक़े को भुनाने के लिए पूरे दिन भर रामानंद सागर निर्देशित रामायण के एपिसोड्स को सिनेमाघरों में दिखाएँगी ।

Breaking: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी को सिनेमाघरों में पूरे दिन दिखाई जाएगी रामानंद सागर की रामायण

रामायण के एपिसोड्स थिएटर में चलाए जाएंगे

विश्वसनीय सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हम 22 जनवरी को पूरे दिन रामानंद सागर की रामायण के एपिसोड की स्क्रीनिंग करेंगे । यह अभी तक ऑफ़िशियल नहीं है । इसलिए प्लीज़ मेरा नाम मेंशन न करें । लेकिन अनाधिकारिक तौर पर ये कन्फर्म हो चुका है ।

रामानंद सागर की रामायण की बारहमासी लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, उनके बेटे मोती सागर ने कहा, “मेरे पिता जहां भी जाते थे लोग उनके पैर छूते थे, उनके साथ ऐसे व्यवहार करते थे जैसे कि उन्होंने भगवान को अपने जीवन में लाया हो । आप जानते हैं, उस समय धार्मिक और श्रद्धालु होना कोई मजबूरी नहीं थी । यह एक स्वैच्छिक और पूर्णतः सहज आवेग था । तो रामायण का प्रभाव और उससे उत्पन्न श्रद्धा पूरी ईमानदारी से आती थी लोगों में । हम सभी रामायण के शब्दों और शिक्षाओं में विश्वास करते हैं । मेरा मानना है कि रामायण टीवी शो सफल रहा क्योंकि पूरा सोर्स मैटेरियल पूरे विश्वास के साथ बना था । और वह विश्वास दर्शकों से जुड़ा ।

मोती सागर को लगता है कि आज के समय में वैसी ही रामायण बनाना असंभव होगा।हमने इसे बिना किसी दबाव के बनाया । दूरदर्शन का हस्तक्षेप शून्य था । बाद में हमने अन्य चैनलों के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की । लेकिन यह काम नहीं किया ।  बहुत ज्यादा हस्तक्षेप था । रामायण जैसा कुछ बस एक बार होता है । इसे दोबारा नहीं किया जा सकता ।