अदा शर्मा की एक और लेटेस्ट रिलीज़ फ़िल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी रिलीज होने के बाद विवादों में घिर गई है । द केरला स्टोरी डायरेक्टर सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बस्तर: द नक्सल स्टोरी छत्तीसगढ़ में नक्सली आंदोलन के आसपास की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जो विद्रोह की हिंसा को दर्शाती है।

द केरला स्टोरी डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फ़िल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी ; कई शो हुए कैंसिल, अदा शर्मा को भी समन देने की तैयारी

अदा शर्मा की बस्तर: द नक्सल स्टोरी विवादों में घिरी

खबरों की मानें तो, कर्नाटक और अन्य भारतीय राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग कैंसिल की जा रही है । इतना ही नहीं फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा के लिए संभावित अदालती समन और फिल्म के नाटकीय प्रदर्शन पर प्रतिबंध के बारे में चर्चा चल रही है ।

कथित तौर पर दो घंटे चार मिनट की इस फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर विवाद खड़ा हुआ है । कुछ दर्शकों को ये डायलॉग्स अपमानजनक लगते हैं। कथित रूप से अपमानजनक कंटेंट और लक्षित राजनेताओं के बारे में विवरण अभी भी अस्पष्ट है ।

इस खबर की आगे की अपडेट हम आप तक जल्द ही पहुंचाएँगे ।