हिंदी सिनेमा को कई हिट फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार फ़िल्मी पर्दे पर कई रियल लाइफ़ किरदार निभा चुके हैं । अक्षय साल 2022 में रिलीज हुई यशराज फ़िल्म्स की फ़िल्म पृथ्वीराज में हिंदु सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान के किरदार में नजर आए थे । और अब अक्षय कुमार फ़िल्मी पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे ।

सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान के बाद अब अक्षय कुमार बनेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज ; महेश मांजरेकर निर्देशित यह फ़िल्म दिवाली 2023 पर होगी रिलीज

अक्षय कुमार बनेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज

आज मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, यह घोषणा की गई कि अक्षय महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली वेडात मराठे वीर दौड़ले सात फिल्म में एक प्रतिष्ठित किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे । इस फ़िल्म में अक्षय छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे । अक्षय इस फ़िल्म में शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे, यकीनन ये खबर को ईवेंट में मौजूद सभी ने चौंका दिया । दिलचस्प बात ये है कि, ये अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म होगी

महेश मांजरेकर के अलावा इस ईवेंट में अक्षय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और संस्थापक राज ठाकरे भी मौजूद थे ।

BREAKING-Akshay-Kumar-to-play-Chhatrapati-Shivaji-Maharaj-in-Mahesh-Manjrekars-film-Veer-Daudale-Saat-to-release-on-Diwali-2023

वीर दौड़ले सात न केवल मराठी बल्कि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी । वसीम कुरैशी के कुरैशी प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह दिवाली 2023 पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है । इसका मतलब है कि सूर्यवंशी (2021) और राम सेतु के बाद अक्षय की यह लगातार तीसरी दिवाली रिलीज होगी ।