दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुई जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फ़िल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दर्शकों को आकर्षित करने में लगातार कामयाब हो रही है । रिलीज के इतने हफ़्तों बाद भी अवतार: द वे ऑफ वॉटर की कमाई का सिलसिला जारी है । अवतार: द वे ऑफ वॉटर न केवल ग्लोबल बॉक्स ऑफ़िस बल्कि भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हुई ।दिलचस्प बात ये है कि, अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है । वहीं अजय देवगन की दृश्यम 2 भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है ।

Box Office: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी फ़िल्म बनी अवतार: द वे ऑफ वॉटर ; अजय देवगन की दृश्यम 2 की कमाई जारी

दृश्यम 2 और अवतार: द वे ऑफ वॉटर की कमाई ने बनाया रिकॉर्ड

अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 311.37 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । इस तरह कमाई के मामले में 2019 की रिलीज़ एवेंजर्स: एंडगेम के बाद दूसरे नंबर पर अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर आ गई है । एवेंजर्स: एंडगेम ने भारत में कुल 373.22 करोड़ रु की कमाई की थी । इतना ही नहीं, अवतार: द वे ऑफ वॉटर सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हॉलीवुड की दूसरी फ़िल्म बनाकर उभरी है । एवेंजर्स: एंडगेम ने जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा महज़ 10 दिन में पार कर लिया था वहीं अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर ने 12 दिनों में ये आंकड़ा पार किया ।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर अब भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फ़िल्म को किसी बड़ी बॉलीवुड या साउथ फ़िल्म से बॉक्स ऑफ़िस मुक़ाबला करना नहीं पड़ रहा । हालांकि अब 25 जनवरी को शाहरुख़ खान की पठान रिलीज़ होगी जिसे बॉलीवुड की सबसे मचअवेटेड फ़िल्म माना जा रहा है ।

न केवल हॉलीवुड फ़िल्म अवतारद वे ऑफ वॉटर बल्कि बॉलीवुड फ़िल्म दृश्यम 2 भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई । दर्शकों के बीच अभी तक अपनी पकड़ बनाई हुई दृश्यम 2 अब तक कुल 235.01 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।