24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार, वीर पहारिया की एरियल एक्शन ड्रामा स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस पर इस साल की पहली हिट फ़िल्म बनकर उभरी । संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित स्काई फ़ोर्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई, नतीजतन फ़िल्म ने सक्सेसफुली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु क्लब में एंट्री ले ली है । वहीं इस हफ़्ते 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा को मिक्स रिव्यूज मिले और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की ।

Box Office: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने ली ₹ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ; शाहिद कपूर की देवा ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स 100 करोड़ रु क्लब में शामिल हुई

बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रू से अपनी ओपनिंग करने वाली अक्षय कुमार, वीर पहारिया की स्काई फोर्स ने अपने पहले वीकेंड 73.20 करोड़ रू की शानदार कमाई की । इसके बाद एक हफ्ता पूरा करने के साथ फ़िल्म दूसरे शुक्रवार को 4.60 करोड़ रुपए कमाकर 100 करोड़ रु क्लब में एंट्री लेते हुए अब तक कुल 104.30 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । इस उपलब्धि के साथ स्काई फोर्स 2025 में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

वहीं इस हफ़्ते रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा की बात करें तो, इसने अपनी रिलीज के पहले दिन 5.78 करोड़ रू से अपनी शुरुआत की है । हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि, फ़िल्म डबल डिजिट में अपनी ओपनिंग करे लेकिन सिंगल डिजिट के साथ ओपनिंग कर फ़िल्म ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है । ट्रेड एक्सपर्ट्स अब उम्मीद जता रहे हैं अपने फर्स्ट वीकेंड पर फ़िल्म की कमाई में इजाफा हो । ओपनिंग डे के लिए यह संख्या वाकई कम है और शाहिद ने जिस तरह का काम फिल्म में किया है, उसे देखते हुए लगता है कि फिल्म को बेहतर शुरुआत करनी चाहिए थी । देवा एक बड़ी फिल्म है और इसलिए आज कम से कम 50% की उछाल की जरूरत है।