पिछले 4 महीनों से फ़िल्म इंडस्ट्री पर लगातार निशाना साधा जा रहा था । कुछ मीडिया हाउस द्दारा लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि को खराब तरीके से दिखाया जा रहा था । जिसके खिलाफ़ अब पूरा बॉलीवुड एकजुट हुआ । हाल ही में कुल 38 (34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान) ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की । लेकिन क्या आपको पता है कि फ़िल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधने वाले दो न्यूज चैनल्स के खिलाफ़ एक्शन लेने का विचार असल में किसका था ? ऐसा करने का विचार असल में फरहान अख्तर का था । फरहान अख्तर ने ही इन मीडिया हाउस के खिलाफ़ एक्शन लेने का सुझाव दिया था ।

बॉलीवुड की छवि खराब करने वाले दो न्यूज चैनल्स के खिलाफ़ कानूनी एक्शन लेने का आईडिया असल में फरहान अख्तर का था

फरहान अख्तर ने ही मीडिया हाउस के खिलाफ़ एक्शन लेने का सुझाव दिया

जानकार सूत्र ने बताया कि, “टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ मुकदमा दायर करने का विचार फ़रहान का था, हालांकि उन्होंने इसका श्रेय नहीं लिया । अन्य निर्माताओं ने भी फ़रहान के सुझाव को मंजूरी दी क्योंकि उन्हें भी लगा कि इन दो न्यूज चैनल्स द्दारा वाकई बॉलीवुड की छवि को खराब किया जा रहा है । अगर फ़रहान ने पहल न की होती तो इनमे में से कोई भी ऐसा करने के लिए आगे नहीं आया होता ।”

और अब ये फ़िल्म इंडस्ट्री की जिम्मेदारी है कि वे इस लड़ाई को कानूनी तरीके से अंजाम तक पहुंचाए ।