Badrinath-Ki-Dulhania

वरुण धवन-आलिया भट्ट की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को सेंट्रल बोर्ड फिल्म प्रमाणीकरण यानी सेंसर बोर्ड द्दारा 'यूए' प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है ।

लेकिन एक पूर्व शर्त के साथ ।

फ़िल्म के निर्माताओं को शादी पोर्टल शादी.कॉम से एक एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करने की जरूरत है । करीबी सूत्र के मुताबिक, “अभी हाल ही में शादी के वेब पोर्टल शादी.कॉम को हालिया रिलीज फ़िल्म रनिंगशादी डॉट कॉम को लेकर आपत्ती हो गई थी जिसके चलते फ़िल्म कानूनी मुश्किल में फ़ंस गई थी । उसके बाद फ़िल्म के नाम में से डॉट कॉम शब्द को हटा दिया गया था । इसलिए सेंसर बोर्ड एक बार फ़िर से वही तमाशा दोहराने की अनुमति नहीं दे सकत है ।”

बद्रीनाथ की दुल्हनिया की कहानी में मेरिज पोर्टल शादी.कॉम प्रमुख रूप से सामने आता है ।

"सीबीएफसी ने निर्माता करण जौहर से कहा है कि मेरिज पोर्टल शादी.कॉम से एक एनओसी लें ले तभी फिल्म में पोर्टल के नाम को बनाए रखने की अनुमति दी जाएगी ।"

जाहिर तौर पर अब सीबीएफ़सी किसी भी फ़िल्म में इस्तेमाल हुए ब्रांड नाम को लेकर एतिहात बरतेगी । यदि फ़िल्म में पेटेंट प्रोडक्ट का उल्लेख किया गया है तो फ़िल्म के मेकर्स को उस ब्रांड से एक एनओसी प्राप्त करनी होगी ।