साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी टाइगर श्रॉफ़, रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे अभिनीत बागी 3 शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई है । 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बागी 3 में खतरनाक एक्शन सीन देखने को मिल रहे है । घरेलू बाजार में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बागी 3 की ओपनिंग धमाकेदार हुई । कोरोना वायरस के खौफ़ के बावजूद भी टाइगर श्रॉफ़ की बागी 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानि ओपनिंग डे पर उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरूआत की ।
टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में तानाजी के बाद बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म
बागी 3 अपने ओपनिंग वीकेंड में 53.83 करोड़ रु की कमाई कर ओपनिंग वीकेंड के मामले में तानाजी-द अनसंग वॉरियर [61.93 करोड रु] के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी । ओपनिंग डे पर बागी 3 ने 17.50 करोड़ रु, शनिवार को 16.03 करोड़ रु और रविवार को 20.30 करोड़ रु की कमाई करते हुए कुल वीकेंड कलेक्शन 53.83 करोड़ रु रहा ।
बॉक्स ऑफिस के इस विश्लेषण में, हम बागी 3 के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की तुलना इस साल रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फ़िल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करें तो यह ओपनिंग वीकेंड पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी । जबकि इसमें अजय देवगन और सैफ़ अली खान की फ़िल्म तानाजी-द अनसंग वॉरियर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 61.93 करोड रु की कमाई कर नंबर वन पोजिशन हासिल की हुई है ।
इसके अलावा वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3डी ने जहां अपने ओपनिंग़ डे पर 39 करोड़ रु की कमाई की, शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 32.66 करोड़ रु, लव आज कल ने 26 करोड़ रु, मलंग ने 25.36 करोड़ रु, छपाक ने 19.02 करोड़ रु, भूत-द हॉंटेड शिप ने 16.36 करोड़ रु, पंगा ने 14.91 करोड़ रु और थप्पड़ ने 13.98 करोड़ रु की कमाई की थी ।
यह भी पढ़ें : Baaghi 3 Box Office Collections: टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने अपनी तूफ़ानी ओपनिंग से अजय देवगन की तानाजी को भी मात दी
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बागी 3 बॉक्सऑफ़िस पर बिना किसी टकराव के ाउर भी ज्यादा संख्या में दर्शक जुटाने में कामयाब होगी । हालांकि कोरोना वायरस का खौफ़ लोगों में अभी भी कायम है जिसके चलते इसके बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन पर कुछ असर प।द सकता है ।