यशराज फ़िल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली किश्त टाइगर 3 इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है । एक था टाइगर (2012) और टाइगर ज़िंदा है (2017) की लोकप्रियता के बाद अब YRF टाइगर 3 के साथ अपने स्पाई यूनिवर्स को बढ़ाने के लिए तैयार है । YRF Spy Universe की इससे पहले रिलीज हुई फ़िल्में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और फ़िर पठान के बाद अब सलमान खान एक बार फ़िर स्पाई एजेंट के किरदार में नजर आने वाले हैं । जहां शाहरुख खान की पठान में सलमान खान ने टाइगर बनकर जबरदस्त एंट्री ली वहीं अब शाहरुख टाइगर 3 में पठान बनकर एंट्री लेने वाले हैं और यह फ़िल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है ।

टाइगर 3 की रिलीज से पहले यशराज फ़िल्म्स ने अपनी पिछली स्पाई थ्रिलर एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर के ट्रेलर में अटैच किया YRF Spy Universe का लोगो

यशराज फ़िल्म्स का स्पाई यूनिवर्स

और अब, बॉलीवुड हंगामा को YRF Spy Universe के बारें में दिलचस्प अपडेट मिली है । यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों के ट्रेलर में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स लोगो को शामिल किया है । इस साल 7 जनवरी को लोगो का दुनिया के सामने अनावरण किया गया था और यह पहली बार 10 जनवरी को रिलीज़ हुई पठान के ट्रेलर में दिखाई दिया था । इसका मतलब है कि इस यूनिवर्स की पिछली फिल्मों और उनके ट्रेलरों में रोमांचक लोगो नहीं था । लेकिन अब, वाईआरएफ ने यूट्यूब पर स्पाई यूनिवर्स लोगो के साथ एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर के ट्रेलर को स्मार्ट तरीके से अपडेट किया है ।

As-Salman-Khans-Tiger-3-gears-up-for-release-Yash-Raj-Films-adds-the-YRF-Spy-Universe-logo-to-the-trailers-of-Ek-Tha-Tiger-Tiger-Zinda-Hai-and-War-1

फ़िल्म इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने इस पर कहा, “ऐसा करना एक बुद्धिमानी की बात है। लोग इन पुरानी फिल्मों के ट्रेलर को दोबारा देखना पसंद करते हैं, जैसा कि उनके लगातार बढ़ते व्यूज और कमेंट्स से भी साबित होता है। जब वे इन ट्रेलरों में लोगो देखेंगे, तो उनके मन में यह विचार घर कर जाएगा कि सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के साथ-साथ कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के किरदार भी एक ही दुनिया के हैं । इसके अलावा, जो लोग अभी-अभी इन फिल्मों से परिचित हुए हैं, वे परिचित होंगे कि एक सिनेमाई यूनिवर्स मौजूद है। यह पिछली फिल्मों की वैल्यू को बढ़ाता है ।”

As-Salman-Khans-Tiger-3-gears-up-for-release-Yash-Raj-Films-adds-the-YRF-Spy-Universe-logo-to-the-trailers-of-Ek-Tha-Tiger-Tiger-Zinda-Hai-and-War-2

टाइगर 3 की बात करें तो, मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं । यह दिवाली 2023 पर रिलीज होगी ।