सेलिब्रिटी की ज़िंदगी इतनी भी आसान नहीं होती जितनी की बाहर से देखने में लगती है । एक तरफ़ जहां इनके फ़ैंस होते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इनके प्रति हमलावर होते हैं जो सेलिब्रिटी को तरह-तरह की धमकी देते हैं । हाल ही में किसी अनजान शख़्स ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी देकर सभी के होश उड़ा दिए हैं । नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एक अनजान शख्स ने फोन किया और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र के साथ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी । हालांकि इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई है ।
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी
शख्स ने फोन पर ये भी दावा किया कि मुंबई के दादर में हथियार से लैस 25 लोग आ चुके हैं, जो आतंकी घटना को अंजाम देंगे । खबरों की मानें तो, कॉल आने के बाद से ही नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट का मैसेज भेजा है । मुंबई पुलिस ने धमकी भरा कॉल आते ही बम स्क्वॉड टीम को इन सेलिब्रिटी के घरों की जांच के लिए भेज दिया । हालांकि, इस दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला ।
वहीं मुंबई पुलिस ने अमिताभ और धर्मेंद्र के घरों की सुरक्षा डबल कर दी है । साथ ही जांच करना शुरू कर दी है और पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है । फिलहाल शख्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है ।
ये पहला मामला नहीं है जब किसी सेलेब के साथ इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स को जान से मारने की धमकी वाले कॉल आए हैं वहीं कुछ पर तो असल में हमला भी हुआ है ।