कपिल शर्मा की मोस्ट अेवेटड फिल्म ज़्विगाटो को लेकर उनके फ़ैंस कब से बेकरार है, लेकिन अब उनकी इस बेताबी को कम करते हुए फिल्म के मेकर्स ने जारी किया है ज़्विगाटो का शानदार ट्रेलर । अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स द्वारा निर्मित ये फिल्म आपको एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है । इस फ़िल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी की जोड़ी देखने को मिलेगी । कपिल शर्मा ज्विगाटो में फूड डिलीवरी बॉय के किरदार में नज़र आएंगे । इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहना प्राप्त करने के बाद अब कपिल की फ़िल्म भारत में 17 मार्च को रिलीज हो रही है ।

Zwigato Trailer: ज़्विगाटो में फूड डिलीवरी बॉय बने कपिल शर्मा इस बार कर देंगे इमोशनल ; 17 मार्च को रिलीज होगी फ़िल्म

कपिल शर्मा की ज्विगाटो

फिल्म एक एक्स-फ़ैक्टरी फ़्लोर मैनेजर की कहानी दर्शाती है, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खोने के बाद एक फूड डिलीवरी राइडर बन जाता है और फिर उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच नेविगेट करती है। इस बीच उसकी होम मेकर पत्नी नए काम के अवसरों की खोज करते हुए उसकी एक बड़ी सपोर्ट सिस्टम बनती है।

ज़्विगाटो, दिलों को छू लेने वाली एक ऐसी कहानी है जो लचीलेपन, उम्मीद और कभी न टूटने वाली ह्यूमन स्पिरिट को दर्शाती है। फिल्म उन लोगों के संघर्षों को कैप्चर करती जिनका  रोजमर्जा की जिंदगी में वो सामना करते है, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। लेकिन मुश्किल भरे इस सफर में छोटे छोटे प्यार भरे और हंसी के पल भी है जिसकी वजह से कहानी देखने लायक है।

कपिल शर्मा स्टारर ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी और अगर आप भी अपने फेवरेट कॉमेडियन कम एक्टर कपिल शर्मा को एक बिल्लुक नए अवतार में देखना चाहते है, तो थिएटर्स में इसे देखने के लिए तैयार रहिए। नंदिता दास द्वारा निर्देशित और लिखित, इस फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं।