जल्द ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और आज की पीढ़ी के सुपरस्टार रणबीर कपूर जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं । और इसका खुलासा ख़ुद रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने एक पोस्टर के साथ किया है । आलिया भट्ट के इस अनाउंसमेंट के बाद अलग-अलग क़यास लगाए जा रहे हैं । क्योंकि इस पोस्टर में डायरेक्टर का नाम नितेश तिवारी है यानी स्क्रीन पर आमिर खान और रणबीर कपूर को नितेश तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं ।

आमिर खान और रणबीर कपूर आएंगे आपने-सामने, नितेश तिवारी करेंगे डायरेक्ट ; आलिया भट्ट ने किया अनाउंस

आमिर खान और रणबीर कपूर आएंगे आपने-सामने

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में एक पोस्टर है । और इस पोस्टर में रणबीर कपूर और आमिर खान साथ नजर आ रहे हैं । आलिया पोस्टर दिखाने से पहले कहती हैं, “मैं आप लोगों को कुछ दिखाना चाहती हूं । मेरे दो फेवरेट एक्टर दिखेंगे साथ में, हां ! एक दूसरे के साथ या आमने-सामने, अरे मैं दिखाना तो भूल ही गई ।”

इसके बाद आलिया आमिर खान और रणबीर कपूर के प्रोजेक्ट का पोस्टर दिखाती हैं, और कहतीं हैं, “यकीन नहीं हो रहा न, मुझे भी नहीं हो रहा था, लेकिन ये सच है। ज्यादा अपडेट के लिए बनें रहिए । ”आलिया के शेयर किए गए इस पोस्टर में आमिर और रणबीर की तस्वीर है । जिस AKvsRK के साथ नीचे डायरेक्टर नितेश तिवारी का नाम लिखा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि, ‘कल और जानकारी दी जाएगी। मुझे पता है कि आपको ये उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया #AKvsRK #एड।’  वहीं आलिया के कैप्शन में ad लिखने से फैंस ये भी कयास लगा रहे हैं कि दोनों स्टार एक साथ किसी ऐड में काम करने वाले हैं । अब ये फिल्म है या ऐड इसका खुलासा तो कल ही हो पाएगा।

बता दें, आमिर और रणबीर की जोड़ी इससे पहले राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में एक साथ नजर आ चुकी है ।