अक्षय कुमार इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन इसी के साथ वहां अक्षय ने अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर उनसे बातचीत करने के साथ-साथ अपनी आने वाली पीरियड थ्रिलर फ़िल्म रुस्तम को प्रमोट करने के अवसर का इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया । अक्षय न्यूयॉर्क में पारसियों के साथ लंच करेंगे ।
यह कहा जा रहा है की अक्षय कुमार, जो अपनी आगमी फ़िल्म रुस्तम में एक पारसी नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी का किरदार अदा कर रहे हैं, न्यूयॉर्क में एक शानदार और प्रामाणिक पारसी भोजन का लुत्फ़ उठाएंगे । वह लंच के दौरान अमेरिका और कनाडा में रह रहे इस समुदाय के निवासियों के साथ मिलेंगे भी । यद्यपि अक्षय कुमार एक फ़िटनेस पसंद व्यक्ति हैं, हमने सुना है कि इस बार अक्षय धनसक और पात्रा नी मच्छी जैसे कुछ प्रसिद्द पारसी व्यंजनों को भर-भर के खाना चाहते हैं । यह भी सुनने में आया है कि अक्षय इस कार्यक्रम के दौरान पारसी समुदाय द्वारा सम्मानित भी किए जाएंगे । इसके बाद वह फ़िल्म का रोमांटिक गीत तेरे संग यारा को भी जारी करेंगे ।
निर्देशक टीनू सुरेश देसाई की फ़िल्म रुस्तम में मुख्य कलाकार हैं , अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, अर्जुन बाजवा और कई अन्य । यह फ़िल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी ।