अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर बेल बॉटम फ़ाइनली एक लंबे अंतराल के बाद 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई । बेल बॉटम को न केवल फ़िल्म समीक्षकों द्दारा सराहा गया बल्कि दर्शक भी इस फ़िल्म पर अपना प्यार बरसा रहे हैं । काफ़ी लंबे समय बाद लोगों को थिएटर में एक शानदार थ्रिलर फ़िल्म देखने का मौका मिला है । लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि 19 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई बेल बॉटम पर सऊदी अरब, कतर और कुवैत ने प्रतिबंध लगा दिया है । इन देशों का मानना है कि फ़िल्म का कंटेंट उनके देश में दिखाने लायक नहीं है इसलिए वह इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं कर सकते ।
अक्षय कुमार की बेल बॉटम के कंटेंट से आपत्ति
इस बारें में जानकार सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “दरअसल फिल्म के सेकेंड हाफ़ में हाईजैकर्स को विमान को लाहौर से दुबई ले जाते दिखाया गया है । 1984 में हुई वास्तविक घटना में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रुप से इस मामले को संभाला था और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने हाईजैकरों को पकड़ा था । अब फिल्म बेलबॉटम में इस घटना को भारतीय अधिकारियों को नायक के रूप में दिखाया गया है । फिल्म में अक्षय हीरो के रोल में नजर आए हैं जो इस ऑपरेशन के बारे में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री को भी अंधेरे में रखते हैं । ऐसे में खबरों की मानें तो मध्य पूर्वी देशों में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई है और इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है ।”
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय, लारा दत्ता और वाणी कपूर अभिनीत बेल बॉटम को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है लेकिन लॉकडाउन की पाबंदी के चलते इस फिल्म को महाराष्ट्र तमिलनाडु और केरल के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया ।