अक्षय कुमार एक बार फिर अपने लोकप्रिय शैली, एक्शन ड्रामा के साथ वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं । एक्शन में अपने कमबैक के लिए अक्षय कुमार ने पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ हाथ मिलाया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनने वाली एक्शन थ्रिलर में लीड रोल में नज़र आने वाले हैं । इस फ़िल्म को मिलन लुथरिया डायरेक्ट करने वाले हैं । फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है ।

पठान फ़ेम सिद्धार्थ आनंद की एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में अक्षय कुमार ख़तरनाक स्टंट्स के साथ दिखाएंगे अपना अनदेखा एक्शन अवतार

सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ़िल्म में अक्षय कुमार

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, सभी ने एकमत होकर अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में लेने का फैसला किया है । हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहने वाले अक्षय कुमार सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में एक्शन के नए पहलू को तलाशने के लिए उत्साहित हैं । इस फिल्म में उन्हें पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा ।

बैंग बैंग, वॉर, पठान और फाइटर जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में देने वाले सिद्धार्थ आनंद ने एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस ड्रामा फ़िल्में बनाने में महारत हासिल कर ली है । अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स की स्थापना की है, जो एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है जो एक्शन की सीमाओं को पार करने वाले सिनेमाई अनुभव देने के लिए समर्पित है । उनकी आने वाली 10 फीचर फिल्मों में इस शैली के नए आयाम तलाशने और दर्शकों को पहले जैसा रोमांचित करने का वादा किया गया है।

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स अक्षय कुमार के साथ आने वाली एक्शन फिल्म के अलावा, कई अन्य हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है । इसमें शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन अभिनीत सुजॉय घोष की किंग, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ रॉबी ग्रेवाल की ज्वेल थीफ - द रेड सन चैप्टर, ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी कृष 4 और श्री श्री रविशंकर के जीवन पर बेस्ड एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म शामिल है।

वहीं अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्मों के बारें में बात करें तो वह जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों के साथ 2025 तक व्यस्त है ।