एक तरफ़ देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है वहीं देश में एक बार फ़िर कोरोना वायरस का विस्फ़ोट हो गया है । देश के कई सारे राज्यों में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केसेज में वृद्धि देखने को मिल रही है जिसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है । और अब बॉलिवुड भी इससे अछूता नहीं है । एक के बाद एक कई बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं । अक्षय कुमार ने कल रविवार को अपने कोरोन पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर दी । और अब अक्षय ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि उन्हें एहतियात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय कुमार अस्पताल में हुए एडमिट, बताया अब कैसी है तबीयत

अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमित होने के बाद अक्षय ने खुद को क्वारनटीन कर लिया और उसके बाद रविवार की शाम उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अब उनका इलाज चल रह है । अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी । अक्षय ने लिखा, “आपकी प्राथनाओं के लिए धन्यवाद । लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है । उम्मीद करता हूं जल्द घर आउंगा, अपना ख्याल रखें ।”

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय मुंबई के मड आईलैंड में अपनी आगामी फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे । इसी दौरान वो कोरोना संक्रमित हुए । उनके बाद इस फिल्म से जुड़े करीब 75 लोगों का टेस्ट हुआ जिसमें से 45 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है । अब वे सभी क्वारनटीन में हैं और फ़िल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है । कहा जा रहा है कि अब फिल्म की शूट‍िंग 13-14 दिनों के बाद ही शुरू होगी ।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा था, “मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है । सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है । मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरूरी मेडिकल हेल्प ले रहा हूं । मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं । जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा ।”