बैक-टू-बैक फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार के पास फ़िल्मों की लंबी फ़ेहरिस्त है । वह जहां एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी करते हैं वहीं दूसरी फ़िल्म की तैयारी भी शुरू कर देते हैं और साथ में अपनी अन्य फ़िल्मों को भी साइन कर लेते हैं । अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे बिजी अभिनेता में से एक है । अगले दो सालों के लिए अक्षय की सभी डेट्स फ़ुल है । साल में 3 से 4 फ़िल्में देने वाले अक्षय को हर फ़िल्ममेकर्स अपनी फ़िल्म में लेना चाहता है लेकिन डेट्स की कमी के चलते ये संभव नहीं हो पाता इसलिए अक्षय को कुछ फ़िल्में छोड़नी भी पड़ती हैं ।
अक्षय कुमार ने छोड़ी मुदस्सर अजीज की फ़िल्म
इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे अक्षय मुदस्सर अजीज की फ़िल्म से बाहर हो गए हैं । दरअसल मुदस्सर अजीज और निर्माता वासु और जैकी भगनानी अक्षय के साथ एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म बना रहे थे लेकिन डेट्स के इश्यू के चलते अक्षय को ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी । इस बारें में करीबी सूत्र ने बताया, “फ़िल्म के शेड्यूल के आपस में टकराने से अक्षय ने इस फ़िल्म से बाहर जाने का फ़ैसला किया । इसके बजाय उन्होंने जैकी भगनानी के साथ एक बड़े बजट की फ़िल्म मिशन लायन को करने का फ़ैसला किया ।” मिशन लायन को मिशन मंग़ल के निर्देशक जगन शक्ति डायरेक्ट करेंगे ।
अब जबकि मुदस्सर अजीज की फ़िल्म से अक्षय बाहर हो गए हैं तो मेकर्स ने इस फ़िल्म के लिए राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को साइन किया है । इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी स्त्री में साथ दिखाई दी थी ।