भाई-बहन के पवित्र बंधन के इर्द-गिर्द घूमती अक्षय कुमार की आगामी फ़िल्म रक्षा बंधन की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो चुकी है । अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगी । सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की बहनों का क़िरदार निभा रही हैं ।
अक्षय कुमार ने आज से शुरू की रक्षा बंधन की शूटिंग
अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “जब मैं और मेरी बहन अलका बड़े हो रहे थे तब वह मेरी पहली दोस्त थी । यह हमारी बहुत सहज दोस्ती थी । आनंद एल राय की रक्षा बंधन उनके प्रति समर्पण है और हमारे उस विशेष बंधन का उत्सव है ️। आज शूटिंग के पहले दिन, आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है ।”
Growing up my sister, Alka was my first friend. It was the most effortless friendship.@aanandlrai's #RakshaBandhan is a dedication to her and a celebration of that special bond ♥️
Day one of shoot today, need your love and best wishes ?? @bhumipednekar #AlkaHiranandani pic.twitter.com/Oai4nMTDMU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 21, 2021
अलका हीरानंदानी और आनंद एल राय के सहयोग में बन रही यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और वितरित की जाएगी । आनंद एल राय द्वारा निर्देशित, हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग में बनी रक्षा बंधन कलर येलो प्रोडक्शन की फिल्म है।