कबीर खान के '83 परिवार में नया सदस्य हुआ शामिल, दिनकर शर्मा फ़िल्म में कीर्ति आज़ाद की भूमिका में आएंगे नज़र । कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83 में अभिनेता दिनकर शर्मा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिन्होंने 1983 विश्वकप फाइनल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।

रणवीर सिंह की  '83 को कीर्ति आज़ाद के रूप में मिले दिनकर शर्मा

5 जून को शुरू होगी  '83 की शूटिंग

टीम '83 के नए सदस्य की घोषणा करते हुए निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,"#DinkerSharma is ready to make a splash with his role of cricketer Kirti Azad! #CastOf83 @KirtiAzadMP @RanveerOfficial @kabirkhankk #MadhuMantena #SajidNadiadwala @vishinduri @NGEMovies @83thefilm".

कबीर खान द्वारा निर्देशित फ़िल्म '83 की शूटिंग 5 जून से ग्लासगो में शुरू होगी । हालांकि टीम पहले से ही प्रैक्टिस कर रही है, तो वही टीम एक हफ्ते के लिए स्कॉटिश बंदरगाह शहर में एक स्थानीय क्रिकेट स्थल पर शूटिंग शुरू करेगी, जिसके बाद अन्य लोकप्रिय स्थान जैसे कि लंदन में ड्यूलविच कॉलेज, एडिनबर्ग क्रिकेट क्लब, केंट में रॉयल टुनब्रिज वेल्स में नेविल ग्राउंड, ओवल क्रिकेट मैदान पर भी फ़िल्म की शूटिंग को अंजाम फ़िया जाएगा ।

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह ने अपनी फ़िल्म '83 के लिए कपिल देव की छत्रछाया में शुरू की ट्रेनिंग !

1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे । देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा । यह रणवीर और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज़ है ।