कबीर खान द्दारा निर्देशित रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म 83 क्रिसमस के मौके पर यानि 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । पिछले डेढ़ साल से अपनी रिलीज के लिए अटकी 83 के इंतजार का फ़ल मीठा साबित हुआ । क्योंकि समीक्षकों सहित दर्शक भी फ़िल्म को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं । नतीजतन, थिएटर में बड़े पैमाने पर 2डी के साथ 3डी में भी रिलीज हुई रणवीर सिंह की 83 ने अपनी शानदार ओपनिंग की । 83 ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में कुल 47 करोड़ रु की कमाई की ।

83 Box Office Day 3: रणवीर सिंह की 83 ने महज 3 दिनों में कमाए 47 करोड़ रु, बनी साल 2021 की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फ़िल्म

रणवीर सिंह स्टारर 83 का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन

रविवार को तीसरे दिन 83 ने 17.41 करोड़ रु की कमाई, शनिवार को 16.95 करोड़ रु और शुक्रवार को फ़िल्म ने 12.64 करोड़ रु की कमाई कर पहले वीकेंड में कुल 47 करोड़ रु की कमाई की । फ़िल्म के प्रचार-प्रसार को देखते हुए इसका बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा । लेकिन आने वाले दिनों में फ़िल्म के कारोबार में इजाफ़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

साल 2021 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में रणवीर की 83 दूसरी फ़िल्म बनी । इससे पहले अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 77.08 करोड़ रु की कमाई की ।

2021 में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फ़िल्में

सूर्यवंशी - 77.08 करोड़ रु

83 - 47 करोड़ रु

अंतिम - द फ़ाइनल ट्रूथ - 18.61 करोड़ रु

चंडीगढ़ करे आशिकी - 14.53 करोड़ रु

तड़प - 13.52 करोड़ रु

बेलबॉटम - 12.75 करोड़ रु

रूही - 12.58 करोड़ रु

पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 - 11.84 करोड़ रु

सत्यमेव जयते 2 - 9.76 करोड़ रु

मुंबई सागा - 8.74 करोड़ रु

रणवीर की अन्य फ़िल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो, 83 रणवीर की ऐसी 5वीं फ़िल्म साबित हुई है जिसने अपने ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की । अपने ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म में शामिल है रणवीर की पद्मावत 114 करोड़ रु, सिम्बा 75.11, गली बॉय 72.45 और गोलियों की रास लीला राम लीला ने 52.75 करोड़ रु की कमाई की ।

83 के बाद बाजीराव मस्तानी ने 46.77 करोड़ रु , गुंडे ने 43.93 करोड़ रु , दिल धड़कने दो ने 37.05 करोड़ रु , बेफ़िक्रे ने 34.36 करोड़ रु ने और किल दिल ने 20.18 करोड़ रु की कमाई की ।