आज यानि 22 मार्च को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन किया गया । इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ जहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की । 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में कंगना रनौत को उनकी फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी व पंगा फ़िल्म के लिए बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया । वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म के पुरस्‍कार से नवाजा गया ।

67th National Film Awards: कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस तो सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे को मिला बेस्ट हिंदी फ़िल्म का अवॉर्ड

कंगना रनौत को मिला चौथी बार नेशनल अवॉर्ड

जहां कंगना को चौथी बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है वहीं मनोज बाजपेयी को उनकी फ़िल्म भोसले के लिए और साउथ अभिनेता धनुष को उनकी फ़िल्म असुरन के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्‍ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला । सुशांत की फ़िल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फ़िल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया ।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड की गई फिल्मों को पुरस्कार वितरण के लिए एंट्री दी गई है । पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी । यह सेरेमनी 2020 में होनी थी, लेकिन उसके बजाए आज हो रही है । कोरोना वायरस महामारी के चलते यह सेरेमनी एक साल लेट हुई ।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची-

बेस्ट फ़ीचर फिल्म - मारक्कर अरबिकादालिंते सिम्हम (मलयालम)

बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म- छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - बी प्राक (हिंदी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी,  द ताशकंत फाइल्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - विजय सेतुपति, सुपर डीलक्स

बेस्ट एक्ट्रेस - कंगना रनौत, (मणिकर्णिका और पंगा)

बेस्ट एक्टर - मनोज बाजपेयी (भोसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट डायरेक्शन - बहत्तर हूरें के लिए संजय पूरण सिंह चौहान

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म - कस्तूरी (हिंदी)

बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) - विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - Jyeshthoputri

अडाप्टेड स्क्रीनप्ले - गुमनामी

डायलॉग राइटर - द ताशकंत फाइल्स (हिंदी)

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - जल्लीकट्टू (मलयालम)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - बार्दो (मराठी)

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- वाइल्ड कर्नाटक (डेविड एटेनबरो)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव (पीआर रामदासा नायडू)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

बेस्ट एडिटिंग- जर्सी (तेलुगु)