Farhana1

एक बार फ़िर बॉक्सऑफ़िस पर दो बेहद बड़ी फ़िल्मों की टक्कर होने वाली है । रितेश सिधवानी और फ़रहान अख्तर द्दारा प्रोड्यूस और राहुल ढोलकिया द्दारा निर्देशित शाहरुख खान अभिनीत रईस 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी और इसी के साथ इसी दिन यानी 26 जनवरी को ही राकेश रोशन द्दारा प्रोड्यूस और संजय गुप्ता द्दारा निर्देशित ह्रितिक रोशन अभिनीत काबिल भी रिलीज की जाएगी ।

यह देखकर आशा की गई और कयास लगाये गए कि रईस के निर्माता इस बड़े टकराव से बचने के लिए कुछ समझ रखते हुए अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ा देंगे, क्योंकि राकेश रोशन ने पहले अपनी फ़िल्म काबिल की रिलीज डेट की घोषणा की थी ।

लेकिन रईस के निर्माता फ़रहान अख्तर को रईस को टालने में कोई फ़ायदा नजर नहीं आता । फ़रहान इस बात का विरोध करते हुए कहते हैं, “कृपया इसे टकराव का नाम न दें । हम यहां राकेश अंकल और ह्रितिक की फ़िल्म से कोई प्रतिस्पर्द्दा नहीं कर रहे हैं । साल में ऐसे कई शुक्रवार आते हैं जब ऐसा होता है । और उसके बाद आते हैं वो हफ़्ते जैसे श्राद्द और दीवाली से पहले, ईद से पहले,कोई भी अपनी फ़िल्म रिलीज नहीं कर सकता । तो फ़िर क्या करें ?”

फ़रहान को एक साथ दो बड़ी फ़िल्में रिलीज होने में कोई विवाद नहीं दिखता । “मुझे सच में लगता है, और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि हम दूसरी फ़िल्म के साथ अपनी फ़िल्म रिलीज कर रहे हैं- दोनों फ़िल्मों को अच्छा करने के लिए जगह है जब तक दोनों वेल्यू फ़ॉर मनी के साथ अच्छी फ़िल्में हैं । पहले भी ऐसा हुआ है जब एक साथ दो बड़ी फ़िल्में रिलीज हुई और दोनों फ़िल्मों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया । यहां तक कि हमारे प्रोडक्शन हाउस (एक्सेल) ने भी कई सारी बड़ी फिल्मों को उसी शुक्रवार को रिलीज किया जब और भी बड़ी फ़िल्में रिलीज की गई ।"

फ़रहान को ये टकराव अटल नजर आता है लेकिन हानिकारक नहीं । “हाल ही की बात है, बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक साथ रिलीज हुईं थी और दोनों फ़िल्मों ने ही अच्छा खासा प्रदर्शन किया । मैं कामना करुंगा की हमारी फ़िल्म रईस और रोशन की काबिल, दोनों ही बॉक्सऑफ़िस पर

अच्छा-खासा प्रदर्शन करें ।”

तो कोई टकराव का नाटक नहीं ? फ़रहान दबी हुई हंसी हंसते हैं, जो लोग इसे टकराव का नाम दे रहे हैं तो ऐसा कुछ नहीं है । रोशन अंकल और ह्रितिक एक परिवार हैं । मैं चाहता हूं कि उनकी फ़िल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करें ।