मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्सऑफ़िस पर यह फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है । लेकिन फ़िल्म को लेकर कंगना रनौत पर तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे है और उन पर उनके सह कलाकारों के रोल काटने का आरोप लगाया जा रहा है । निर्देशक क्रिश का कंगना रनौत पर आरोप लगाने के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली उनके बचाव में सामने आईं है । लेकिन अभी तक इस मामले में कंगना रनौत की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया । लेकिन अब कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भारत से दूर विदेश में स्कीइंग का मजा लेती दिख रही हैं ।
कंगना रनौत स्विट्ज़रलैंड की हंसी बर्फ़ीली वादियों में हैं
दरअसल, इन दिनों कंगना स्विट्ज़रलैंड की हंसी बर्फ़ीली वादियों में अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं । कंगना की बहन ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्विटजरलैंड में स्कीइंग का मजा लेते हुए नजर आ रही हैं । एक्ट्रेस की बहन रंगोली ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, Jealous people can take a seat Queen is slaying like only she can. बता दें कि रंगोली ने बहन के आलोचकों को इस पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है ।
यह भी पढ़ें : फ़िल्म समीक्षा : ललकार के साथ आई मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ़ झांसी
गौरतलब है कि मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस की वीर गाथा है । इस फ़िल्म में कंगना जहां रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आईं थी वहीं फ़िल्म में अंकिता लोखंडे, मिष्ठी चक्रवर्ती, जीशान अयूब खान जैसे मुख्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है ।