2018 में आई श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का ऐसा डंका बजाया की, हर किसी ने इसके सीक्वल की डिमांड की और मेकर्स ने भी इसकी तैयारी पहले ही कर ली थी और स्त्री 2 अनाउंस कर दी । अब फ़ाइनली मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए स्त्री 2 के टीज़र को रिलीज कर दिया है । स्त्री 2 के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार भी चंदेरी में स्त्री का तगड़ा आतंक देखने को मिलेगा । महज 1 मिनट के इस टीजर से इतना तो साफ हो चुका है कि इस बार स्त्री और खतरनाक दिखने वाली है । टीजर में भरपूर सस्पेंस और डर है ।

Stree 2 Teaser: ‘ओ स्त्री कल आना’ की जगह स्त्री 2 में शुरू हुआ ‘ओ स्त्री रक्षा करना’ ; श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव ने सेट किया सस्पेंस और डर का माहौल

सस्पेंस और डर से भरा स्त्री 2 का टीजर

इस टीजर में शुरुआत में ही दिखाया गया है कि पिछली बार की तरह इस फिल्म में 'ओ स्त्री कल आना' नहीं बल्किओ स्त्री रक्षा करनापर जोर दिया गया है । यानी कहानी में ट्विस्ट यहीं से दिखने वाला है । टीजर की शुरुआत राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ होती है, जो काफी डर-सहमे नजर आते है । इसके बाद फिल्म के सभी किरदार दिखते हैं । स्त्री 2 के टीजर को राजकुमार राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक !”

इस फिल्म को दिनेश विजान के मैडडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया है, जो उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स फिल्मों का हिस्सा है । बता दें कि इसके पहले दिनेश विजान स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं । अब वह उस फिल्म स्त्री का सीक्वल ला रहे हैं, जो कि उनके इस यूनिवर्स की शुरुआती मूवी थी । अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है ।