एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी जबरदस्त से इतिहास रच रही है । राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 231.59 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है और अब भी भी फ़िल्म की कमाई जारी है । पहले हफ़्ते में रिकॉर्ड कमाई कर चुकी आरआरआर दूसरे और तीसरे हफ़्ते में भी दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है ।

RRR Box Office: द कश्मीर फ़ाइल्स को पीछे छोड़ते हुए एसएस राजामौली की आरआरआर बनी तीसरे हफ़्ते की सबसे ज्यादा करने वाली छठीं फ़िल्म, अब तक कमाए कुल 231.59 करोड़ रु

आरआरआर ने कमाए 231.59 करोड़ रु

अपने तीसरे वीकेंड जबरदस्त कमाई कर आरआरआर ने कई बड़ी फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है । आरआरआर ने अपने तीसरे वीकेंड 23 करोड़ रु की कमाई कर इतिहास रच दिया और इसी के साथ यह फ़िल्म तीसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फ़िल्म बन गई है । हालांकि इस सूची में बाहुबली 2, दंगल और तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर, पीके और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर कायम है ।

तीसरे वीकेंड टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में-

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 42.55 करोड़ रु

दंगल - 31.79 करोड़ रु

तन्हाजी - द अनसंग वॉरियर - 27.48 करोड़ रु

पीके - 26.75 करोड़ रु

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक - 23.54 करोड़ रु

आरआरआर - 23 करोड़ रु

कबीर सिंह - 22.52 करोड़ रु

संजू - 21.46 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 20.85 करोड़ रु

बाजीराव मस्तानी - 20.50 करोड़ रु

बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार इतिहास रच रही यश स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 को हालांकि इस हफ़्ते यानि 14 अप्रैल को केजीएफ़-चैप्टर 2 के साथ बॉक्स ऑफ़िस मुकाबला करेगी । वहीं ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि ये मुकाबला होने के बावजूद भी आरआरआर का कारोबार जारी रहेगा ।