hrithikk01

ह्रितिक रोशन, जिसे हमने उनकी फ़िल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में पहली बार गाते हुए सुना था, भविष्य में जिंदगी के किसी मोड़ पर फ़िर से संगीत की शिक्षा लेना चाहते हैं । ह्रितिक का संगीत से नाता बचपन से ही है ।

गौरतलबहै कि ह्रितिक के दादा, रोशन एक दिग्गज संगीत निर्देशक थे और उन्होंने फ़िल्म जगत को कई आईकॉनिक गीत दिए हैं , और ह्रितिक के चाचा राजेश रोशन एक पुरस्कार विजेता म्यूजिक कंपोजर हैं । इन दिनों ह्रितिक रोशन अपनी आगामी फ़िल्मों के लिए दोगुनी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं एक तो काबिल की शूटिंग के लिए और दूसरी आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फ़िल्म मोहेंन जोदारो के प्रमोशन की । लेकिन इतनी व्यस्तता के बावजूद भी ह्रितिक शूटिंग खत्म करने के बाद थोड़ा समय निकालना चाहेंगे ताकि वो संगीत की शिक्षा ले सके ।

इस पर ज्यादा बात करते हुए ह्रितिक ने कहा, संगीत मेरे खून में हैं और मैं काबिल की शूटिंग पूरी करने के बाद संगीत की शिक्षा लेना फ़िर से शुरू करना चाहूंगा । जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए और चूंकि यह संगीत है, यह फ़िर से जीने की चाह जगा देगा ।